Sydney Beach Shooting: बोंडी बीच हमला मामले में बड़ा खुलासा, बाप-बेटे ने सीक्रेट स्थान पर ली थी ट्रेनिंग, फेंके थे देसी बम

Sydney Beach Shooting: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर हुए हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, अदालत में पेश किए गए दस्तावेजों से पता चला है कि इस हमले को अंजाम देने के लिए बाप-बेटे ने किसी खुफिया स्थान पर बंदूक चलाने की ट्रेनिंग ली थी.

Sydney Beach Shooting: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर हुए हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, अदालत में पेश किए गए दस्तावेजों से पता चला है कि इस हमले को अंजाम देने के लिए बाप-बेटे ने किसी खुफिया स्थान पर बंदूक चलाने की ट्रेनिंग ली थी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Sydney Bondi Beach Shooting Accused are Father Son belongs to Pakistan

बोंडी बीच हमला मामले में बड़ा खुलासा Photograph: (Social Media)

Sydney Beach Shooting: ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर इसी महीने 14 तारीख को हुए आतंकी हमले को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. दरअसल, अदालत में पेश किए गए दस्तावेजों में बोंडी हमले को लेकर नए खुलासे हुए हैं. दस्तावेजों में बताया गया है कि बोंडी बीच पर हमला देने वाले आरोपी बाप-बेटे ने एक गांव के सीक्रेट स्थान पर बंदूक चलाने का प्रशिक्षण लिया था. इसके साथ ही दस्तावेजों में ये दावा किया गया है कि उन्होंने गोलीबारी से पहले बोंडी बीच पर चार देसी बम फेंके थे. इनमें से एक बम टेनिस बॉल के रूप में छिपा हुआ था. 

Advertisment

सामने आया बाप-बेटे का वीडियो

अदालत में पेश किए गए दस्तावेजों में बताया गया गया है कि 50 वर्षीय साजिद अकरम और उनके 24 वर्षीय बेटे नवीद अकरम का एक वीडियो मिला है. इस वीडियो में दोनों बाप-बेटे राइफल और शॉटगन पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके इस वीडियो से पता चलता है कि उन्होंने किसी खात स्थान पर बंदूक चलाने की ट्रेनिंग ली होगी. कोर्ट के मुताबिक, दोनों बाप-बेटा वीडियो में गोली चलाते और रणनीति के साथ आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यहूदियों के हुनक्का त्योहार के दौरान हुआ था हमला

बता दें कि 14 दिसंबर 2025 को सिडनी के बोंडी बीच पर उस वक्त हमला किया गया था, जब वहां कई यहूदी परिवार हनुक्का त्योहार मनाने के लिए जुटे थे. इसी दौरान दो लोगों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक हमलावर भी मारा गया. बाद में उसका नाम साजिद अकरम बताया गया. जबकि दूसरा हमलावर उसका बेटा नवीद अकरम था जो 24 साल का है. गोली लगने से नवीद अकरम घायल हो गया था.

गोली चलाने से पहले फेंके थे चार बम

कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों में बताया गया है कि लोगों पर गोलीबारी करने से पहले बाप-बेटे ने चार देसी बम फेंके थे, लेकिन वे बम फटे नहीं. इनमें तीन पाइप बम और एक टेनिस बॉल में रखा बम शामिल था. पुलिस जांच में सामने आया है कि ये सभी बम फट सकते थे. इसके साथ ही जिस गाड़ी से हमलावर बोंडी बीच पहुंचे थे उसकी डिक्की में एक और संदिग्ध बम मिला है.

ये भी पढ़ें: Sydney Beach Shooting: सिडनी के बॉन्डी बीच पर हमलावरों की पहचान सामने आई, इनमें से एक पाकिस्तानी मूल का मिला

इसके साथ ही जांच एजेंसियों को कुछ और वीडियो मिले हैं जिन्हें दोनों बाप-बेटे ने खुद ही रिकॉर्ड किया था. जिनमें वे धार्मिक कट्टर सोच से जुड़ी बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही एक वीडियो में वे इस्लामिक स्टेट के झंडे की तस्वीर के सामने खड़े होकर बयान देते दिख रहे हैं. साथ ही अपने हमले को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं. कोर्ट का कहना है कि इस बात के भी पुख्ता सबूत मिले हैं कि बाप-बेटे ने इस आतंकी हमले की योजना कई महीनों तक बहुत सोच-समझकर बनाई थी. जिसके लिए उन्होंने पहले ट्रेनिंग ली उसके बाद हथियार और बम जुटाए. फिर मौका देखकर इस हमले को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: Sydney Beach shooting: सिडनी में यहूदी त्योहार पर मची भगदड़, बॉन्डी बीच पर चलीं गोलियां, 10 लोगों की मौत

Sydney Beach Shooting
Advertisment