Sydney Beach shooting: सिडनी में यहूदी त्योहार पर मची भगदड़, बॉन्डी बीच पर चलीं गोलियां, 10 लोगों की मौत

Sydney Beach shooting: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर रविवार शाम को अचानक गोलीबारी होने लगी. इस दौरान कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. सैकड़ों लोग जान बचाने के लिए समुद्र तट से भागते हुए दिखाई दिए

Sydney Beach shooting: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर रविवार शाम को अचानक गोलीबारी होने लगी. इस दौरान कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. सैकड़ों लोग जान बचाने के लिए समुद्र तट से भागते हुए दिखाई दिए

author-image
Mohit Saxena
New Update
sydney

sydney terrorist attack

Sydney Beach shooting: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में मौजूद बॉन्डी बीच पर रविवार शाम को दशहत मच गई. यहां के समुद्र तट पर अचानक कई राउंड गोलियां चलने लगी. रिपोर्ट के अनुसार, इस सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की सूचना है. घटना के बाद से पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. यहां पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. सैकड़ों लोग जान बचाने के लिए समुद्र तट से भागते हुए दिखाई दिए. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, न्यू साउथ वेल्स एंबुलेंस सेवा को शाम करीब स्थानीय समयानुसार 6:45 बजे बोंडी बीच पर कई लोगों को गोली लगने की जानकारी मिली. एंबुलेंस अधिकारियों ने जानकारी दी कि कई घायलों का इलाज जारी है. बाद में उन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य एंबुलेंस अधिकारियों के हवाले से घायलों की पुष्टि की गई है.

दो लोगों को हिरासत में लिया

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने इस घटना पर कहा कि बोंडी बीच से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पूरे इलाके में सघन सुरक्षा ​अभियान जारी है. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे बोंडी बीच और आसपास के क्षेत्र से दूर रहें. लोग मौके पर मौजूद हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक​, बॉन्डी  बीच पर अचानक गोलियों की बौछार होने लगी. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने जानकारी दी कि कैम्पबेल परेड के करीब पुलिस की कई गाड़ियां पहुंचीं और कुछ लोग जमीन पर पड़े हुए नजर आए. वहीं एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने गोलियों की आवाज सुनने और सैकड़ों लोगों को समुद्र तट पर भागते देखा गया. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के कार्यालय ने घटना को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की. 

फायरिंग के पीछे वजह क्या है

प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्त ने कहा कि सरकार ने बॉन्डी बीच में हालात से अवगत कराया है. न्यू साउथ वेल्स पुलिस की ओर से जारी निर्देश का पालन करने की अपील की गई है. इस दौरान पुलिस का ऑपरेशन जारी है. अधिकारी पता लगाने में जुटे हैं कि फायरिंग के पीछे वजह क्या है. 

बड़ी संख्या में बीच पर पहुंचते हैं पर्यटक

गौरतलब है कि पूर्वी सिडनी में मौजूद बॉन्डी बीच ऑस्ट्रेलिया का मशहूर समुद्र तट है. ये विशेष रूप से सप्ताहांतों पर काफी भीड़ होती है. यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि कुछ देर तक गोलियों की आवाजें सुनाई दीं. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस घटना में कितने लोग घायल हुए. 

ये भी पढ़ें: UP BJP President:  यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष बने पंकज चौधरी, सर्वसहमति से हुआ नाम का ऐलान

sydney terrorist-attack major terrorist attack
Advertisment