Sydney Beach Shooting: सिडनी के बॉन्डी बीच पर हमलावरों की पहचान सामने आई, इनमें से एक पाकिस्तानी मूल का मिला

Sydney Beach Shooting: गिरफ्तार किए गया युवक 24 साल का नवेद अकरम है. ऐसा माना जा रहा है कि यह हमला यहूदी को निशाना बनाकर किया गया.

Sydney Beach Shooting: गिरफ्तार किए गया युवक 24 साल का नवेद अकरम है. ऐसा माना जा रहा है कि यह हमला यहूदी को निशाना बनाकर किया गया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
akram

नवेद अकरम

Naveed Akram Bondi Beach Shooting Sydney: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रविवार को बॉन्डी बीच पर हनुक्का समारोह (यहूदी फेस्टिवल) में गोलीबारी की घटना ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है. दो हमलावरों ने यहूदी समुदाय के करीब 2,000 लोगों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस हमले में करीब 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई घायल हो गए. यह हमला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन पर हमला नहीं था. यह संकेत है यहूदियों को निशाना बनकर किए हमले का. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमले में शामिल एक हमलावर की पहचान 24 वर्षीय नवेद अकरम के रूप में सामने आई है. पाकिस्तानी मूल के अकरम को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक हमलावर को गोली मार दी. उसकी मौत हो गई. 

Advertisment

हमला करने वाले दोनों मुस्लिम 

सिडनी में हमला करने वाले दोनों मुस्लिम हैं. इसमें से एक पाकिस्तानी बताया गया है. वहीं दूसरा अल्जीरियाई मूल का है. इनके पास ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता है. हमले में इस्तेमाल हथियार एक पंप-एक्शन शिकार राइफल है. इसमें लंबी बैरल और काले रंग की सिंथेटिक ग्रिप है. रेमिंगटन 870 या मॉसबर्ग 500 जैसे आम गन मॉडलों से मिलते-जुलते हैं.

हमलावरों ने 50 से अधिक राउंड फायर किया

मीडिया रिपोर्ट की हमलावरों ने 50 से अधिक राउंड फायर किया है। इसकी वजह से समुद्र तट पर अचानक भगदड़ मच गई। लोग आसपास के भवनों में छिपने लगे। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। घायल लोगों को अस्पताल में भेजा गया। इस हमले में कम से कम 29 लोगों के घायल होने की सूचना है। इसमें दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। 

sydney Sydney Beach Shooting
Advertisment