Sudan Landslide: सूडान के मध्य दारफुर में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, मलबे में दबा पूरा गांव, 1000 लोगों की मौत

Sudan Landslide: अफ्रीकी देश सूडान भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में एक पूरा गांव तबाह हो गया. जिसमें एक हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है.

Sudan Landslide: अफ्रीकी देश सूडान भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में एक पूरा गांव तबाह हो गया. जिसमें एक हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Sudan Landslide

सूड़ान में भारी भूस्खलन Photograph: (Social Media)

Sudan Landslide: दुनियाभर के कई देशों में इनदिनों कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. भारत और पाकिस्तान में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ आ गई. तो वहीं अफ्रीकी देश सूडान में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की खबर है. जिसमें एक पूरा गांव तबाह हो गया है. बताया जा रहा है कि इस गांव में भूस्खलन के चलते एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. पूरा गांव मलबे में तब्दील हो गया है. जानकारी के मुताबिक, इस गांव में अब सिर्फ एक शख्स ही जीवित बचा है. ऐसे में उसने अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील की है.

मध्य दारफुर का तरासिन गांव तबाह

Advertisment

सूडान लिबरेशन मूवमेंट-आर्मी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने सूडान के मध्य दारफुर स्थित तरासिन गांव को पूरी तरह से तबाह कर दिया, जिसमें 1,000 से ज्यादादा लोग मारे गए. जबकि भूस्खलन में पूरा गांव तबाह हो गया है. गांव में अब सिर्फ एक शख्स की जीवित बचा है. बता दें कि ये घटना अफ्रीकी देश के हाल के सालों की सबसे घातक प्राकृतिक आपदाओं में से एक है. इस क्षेत्र पर नियंत्रण रखने वाले एक विद्रोही समूह ने सोमवार देर रात इस भूस्खलन के  बारे में जानकारी दी है.

पहाड़ों के बीच बसा हुआ था गांव

भूस्खलन में जो गांव तबाह हुआ है वो पहाड़ों के बीच बसा हुआ. जब भारी बारिश हुई तो पहाड़ों से मलबा नीचे आने लगा और कुछ ही देर में मबले ने पूरे गांव को तबाह कर दिया. सूडान लिबरेशन मूवमेंट-आर्मी ने एक बयान में कहा कि यह त्रासदी अगस्त के अंत में कई दिनों की भारी बारिश के बाद मध्य दारफुर के मर्रा पर्वतों में स्थित तरासिन गांव में रविवार को हुई है.

मलबे से शवों को निकालने के लिए मांगी वैश्विक मदद

बयान में कहा गया है, "शुरुआती जानकारी के अनुसार, गांव के सभी निवासियों की मौत हो गई है, जिनकी संख्या एक हजार से ज्यादा होने का अनुमान है. इस हादसे में सिर्फ केवल एक व्यक्ति ही जीवित बचा है." समूह ने कहा कि गांव पूरी तरह से जमींदोज हो गया है और शवों को निकालने के लिए संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय सहायता समूहों से मदद की अपील की.

ये भी पढ़ें: 'उनकी पर्सनल लाइफ में दखल न दूं', विराट कोहली को लेकर जितेश शर्मा का बयान हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: Semicon India- 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन , 40 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

world news in hindi heavy rain Landslide Sudan Landslide
Advertisment