SpaceX के रॉकेट से भारतीय सैटेलाइट GSAT-20 की लॉन्चिंग, जानें क्या होगा इससे भारत को फायदा

GSAT-N2 Mission: अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने मंगलवार मध्यरात्रि भारतीय सैटेलाइट GSAT-20 की सफल लॉन्चिंग की. इस सैटेलाइट को अमेरिका के फ्लोरिडा में केप कैनावेरल से लॉन्च किया गया.

GSAT-N2 Mission: अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने मंगलवार मध्यरात्रि भारतीय सैटेलाइट GSAT-20 की सफल लॉन्चिंग की. इस सैटेलाइट को अमेरिका के फ्लोरिडा में केप कैनावेरल से लॉन्च किया गया.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Space X

स्पेसएक्स ने लॉन्च किया भारतीय सैटेलाइट (SpaceX)

GSAT-N2 Mission: अमेरिकी दिग्गज बिजनेसमैन एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी स्पेसएक्स ने भारत के सबसे उन्नत संचार उपग्रह को लॉन्च किया. इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से की गई. इस कम्युनिकेशन सैटेलाइट से भारत की संचार तकनीकी में सुधार होगा. इस सैटेलाइट को अमेरिका के फ्लोरिडा में केप कैनावेरल से लॉन्च किया गया.

स्पेसएक्स ने की इसरो की मदद

Advertisment

बता दें कि स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट ने मंगलवार मध्यरात्रि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सबसे परिष्कृत संचार उपग्रह GSAT-20 (GSAT N-2) को लॉन्च किया. यह एलन मस्क के स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट की 396वीं उड़ान थी. जिसने बाहरी अंतरिक्ष में अपनी 34 मिनट की यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा किया. जीसैट-20 की लॉन्चिंग के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की वाणिज्यिक शाखा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राधाकृष्णन दुरैराज ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जीसैट-20 की लॉन्चिंग सफल रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, कई इलाकों में अभी भी AQI 500 के पार, स्कूलों के बाद इस यूनिवर्सिटी ने शुरू की ऑनलाइन क्लास

जानें भारत के लिए क्यों खास है GSAT N2 सैटेलाइट?

दरअसल, इसरो का GSAT N2 सैटेलाइट का इस्तेमाल दूरदराज के क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवाएं और यात्री विमानों में उड़ान के दौरान इंटरनेट देने के लिए किया जाता है. इस सैटेलाइट में 32 उपयोगकर्ता बीम का इस्तेमाल किया गया है. जिससे पूर्वोत्तर के इलाकों में आठ संकीर्ण स्पॉट बीम तथा भारत के अन्य हिस्सों में 24 विस्तृत स्पॉट बीम को शामिल किया गया है. सैटेलाइट में इस्तेमाल किए गए 32 बीम को भारत की मुख्य भूमि में स्थित हब स्टेशनों द्वारा स्पोर्ट किया जाएगा. इससे इन-फ्लाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी को सक्षम बनाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर! लो..जी भारत सरकार ने एक झटके में कर दी करोडो़ं लोगों की मौज, हर खाते में क्रेडिट होंगे 2.5 लाख रुपये, खुशी से बंटने लगी मिठाई

केप कैनावेरल से की गई जीसैट 20 की लॉन्चिंग

बता दें कि इस वाणिज्यिक उपग्रह जीसैट 20 का वजन 4700 किलोग्राम है. जिसे फ्लोरिडा के केप कैनावेरल में स्पेस कॉम्प्लेक्स 40 से लॉन्च किया गया. इस सैटेलाइट को लॉन्च करने के लिए इस्तेमाल किए गए लॉन्च पैड को स्पेसएक्स ने यूएस स्पेस फोर्स से किराए पर लिया था. जो अमेरिका की सशस्त्र सेनाओं की एक विशेष शाखा है. जिसे अमेरिका ने साल 2019 में अपनी अंतरिक्ष संपत्तियों की सुरक्षा के लिए बनाया था.

ये भी पढ़ें: Good News: भारतीय अर्थव्यवस्था ने अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी जैसे देशों को पछाड़ा, आकंड़े चौंका देंगे आपको

इसरो ने क्यों ली स्पेसएक्स की मदद?

बता दें कि वैसे तो इसरो दुनियाभर के उपग्रहों को लॉन्च करता है, लेकिन जीसैट20 को लॉन्च करने के लिए उसने स्पेसएक्स की मदद ली. दरअसल, सीसैट 20, 4700 किलोग्राम वजह का भारी भरकम उपग्रह है. जो भारतीय रॉकेटों के लिए बहुत भारी था, इसलिए इसरो ने इसे विदेशी वाणिज्यिक प्रक्षेपण के लिए भेजा था. जिसके लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने मदद की. बता दें कि भारत का अपना रॉकेट 'द बाहुबली' लॉन्च व्हीकल मार्क-3 अधिकतम 4000 से 4100 किलोग्राम वजन के उपग्रहों को भी अंतरिक्ष में भेजने में सक्षम है.

SpaceX Falcon 9 Rocket falcon 9 GSAT-N2 mission GSAT-N2 GSAT 20
Advertisment