Delhi NCR Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा साफ होने का नाम नहीं ले रही. पिछले कई दिनों से दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है, जो सोमवार को चरम पर पहुंच गई. इस दौरान राजधानी के कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 1000 से ऊपर दर्ज किया गया. दिल्ली ही नहीं उसके आसपास के इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है. जिसके चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने दिल्ली में ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू कर दी हैं.
कम नहीं हो रही प्रदूषण की मार
इसके बाद राजधानी में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही सार्वजनिक प्रोजेक्ट्स पर निर्माण कार्य स्थगित करने समेत कई प्रदूषण नियंत्रण उपाय किए गए हैं. बावजूद इसके आज (मंगलवार) की सुबह दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 के ऊपर दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: 19 November 2024 Ka Rashifal: इन 4 राशि के जातकों पर आज बरसेगी हनुमान जी की कृपा, जानें अन्य का हाल!
500 के ऊपर दर्ज किया गया एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, मंगलवार सुबह दिल्ली के पंजाबी बाग, रोहिणी, पूसा, सोनिया विहार, शादीपुर, वजीरपुर, विवेक विहार, आनंद विहार, अलीपुर, जहांगीरपुरी, बवाना, नरेला, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, प्रतापगंज और नेहरू नगर समेत कई इलाकों में एक्यूआई 500 के ऊपर दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन के लिए बना ली है स्पेशल स्ट्रैटजी, 41 करोड़ में मिल खरीद लेगी मैच विनर्स
दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू में होंगी ऑनलाइन क्लासेज
दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण और खतरनाक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को देखते हुए विश्वविद्यालय के छात्रों के स्वास्थ्य और कल्याण की सुरक्षा के लिए, दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन मोड में कक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. जेएनयू इस दौरान 22 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से क्लासेज चलाएगा.
ये भी पढ़ें: PM Modi in Brazil: जी-20 सम्मेलन के इतर पीएम मोदी ने की इतालवी प्रधानमंत्री मेलोनी और इंडोनेशिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से मुलाकात
सरकारी दफ्तरों के समय में किया गया बदलाव
दिल्ली में बढ़के वायु प्रदूषण के चलते सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया है. इस बदलाव के बाद अब एमसीडी के दफ्तर सुबह 8:30 से लेकर शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे. जबकि दिल्ली सरकार के दफ्तर का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 तक रहेगा. बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए दफ्तरों को अलग-अलग समय पर खोलने और बंद करने का फैसला लिया गया है.