/newsnation/media/media_files/2024/11/19/XGPl5OvZMVhciffLEj4l.jpg)
बड़ी खबर! अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार ने हिमाचल के बाद अब पंजाब के लोगों के खाते में ढाई-ढाई लाख रुपए डालने का फैसला लिया है. हालांकि इसके लिए सरकार के कुछ नियम व शर्तें भी हैं. जिन्हें पूरा करने के बाद ही आपको योजना का लाभ मिल पाएगा. आपको बता दें कि जिनके पास खुद का अपना घर नहीं है. ऐसे लोग ही योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा भी कई सरकारी नियम हैं जिन्हें फॅालो करने के बाद ही आप योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. आइये जानते हैं किनके खाते में जमा होंगे ढाई लाख रुपए..
यह भी पढ़ें : बड़ी खुशखबरी: अभी-अभी करोड़ों महिलाओं की हुई चांदी, खाते में क्रेडिट होंगे 24000 रुपए! जश्न का माहौल
सीधे लाभार्थी के खाते में जाएगी धनराशि
अगर आप पंजाब राज्य से हैं तो प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 लागू होने जा रही है. योजना को वित्त विभाग की ओर से इसे हरी झंडी मिल चुकी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंजाब में पहले लोगों को 1,75,000 रुपये की मदद की जाती थी. जिसे बढ़ाकर अब ढाई लाख रुपए कर दिया गया है. आपको बता दें कि योजना के तहत पंजाब की राज्य सरकार से भी 25000 रुपये दिये जाते हैं. वहीं 1.5 लाख रुपये केन्द्र सरकार की ओर से दिए जाते थे. योजन में यह अहम बदलाव किया गया है. ताकि देश के हर व्यक्ति के पास अपना पक्का घर हो..
इन लोगों को मिलता है लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं. लाभार्थियों को इन पात्रताओं को पूरा करना होता है. प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत उन लोगों को लाभ मिलेगा जिनकी सालाना इनकम 3 लाख तक होगी. इसके साथ ही उनके पास 45 वर्ग गज जमीन भी होनी जरूरी. है तो इसके अलावा जिन लोगों ने पिछले 5 सालों में केंद्र व राज्य की किसी और योजना का लाभ नहीं लिया है उन्हें सरकार की ओर से लाभ दिया जाएगा.