/newsnation/media/media_files/2024/11/19/ZYKCZSLGEQf1Bf5gsOJ1.jpg)
बड़ी खुशखबरी: देश में अब महिला-पुरूष को बराबरी का दर्जा देने के लिए सरकारें भी जमकर योजनाओं का संचालन कर रही हैं. यही नहीं महिला सशक्तिकरण को बढावा भी दिया जा रहा है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार ही नहीं बल्कि राज्य सरकारें भी अपने-अपने यहां कई योजनाओं का संचालन कर रही हैं. यदि आप भी पात्र महिला हैं तो संबंधित योजना में आवेदन कर सकती हैं. यही नहीं योजना का लाभ पा भी सकती हैं. आपको बता दें कि योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी डॅाक्यूमेंटेशन करना जरूरी है. साथ ही सरकार द्वारा जारी नियम व शर्तों को भी पूरा करना होगा. अन्यथा वैरिफिकेशन में आपका आवेदन निरस्त किया जा सकता है..
यह भी पढ़ें : EPFO: सरकार ने पलभर में खत्म कर दी करोड़ों निजी कर्मचारियों की समस्या, अब 21000 रुपए हुई बेसिक सैलरी! खुशी का माहौल
करोड़ों महिलाओं को मिलेगा लाभ
यहां बात हो रही है कर्नाटक में संचालित गृह लक्ष्मी योजना की. जिसके तहत राज्य की पात्र महिलाओं को 2000 रुपए प्रतिमाह दिया जाता है. यानि साल में 24000 रुपए की आर्थिक मदद सरकार करती है. योजना की खास बात है कि योजना में परिवार की महिला मुखिया को डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे खाते में आर्थिक मदद भेजी जाती है. इस योजना के तहत कर्नाटक में 1.11 करोड़ परिवारों की महिला मुखियाओं को लाभ मिल चुका है. बताया जा रहा है कि लगभग एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को और लाभ देने का सरकार का लक्ष्य है. कर्नाटक सरकार का लक्ष्य है इस योजना के जरिए प्रदेश में महिलाओं के भरण पोषण की जिम्मेदारी पूरी करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायता करना.
ये है पात्रता
गृह लक्ष्मी योजना के तहत सरकार ने कुछ नियम व शर्तें रखी हैं. जिन्हें पूरा करना ही योजना की पात्रता है. जैसे योजना में उन महिलाओं को लाभ दिया जाता है. जो गरीब रेखा के नीचे और ऊपर जीवन यापन करती हैं. इसके साथ ही महिला के परिवार में कोई भी जीएसटी और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करता हो. योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को भी लाभ दिया जाता है. यदि उक्त सभी पात्रताएँ आप पूरा करती हैं तो संबंधित योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है.
ये आवेदन का तरीका
अगर आप पात्र महिला हैं साथ ही योजना के लिए आवेदन करना चाहती हैं तो ऑनलाइन इस https://sevasindhugs.karnataka.gov.in/index.html लिंक पर जाकर. ऑनलाइन आवेदन कर सकतीं हैं. इसके अलावा नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर के भी योजना में आवेदन दिया जा सकता है. आपके डॅाक्यूमेंट्स के वैरिफिकेशन के बाद आपको लाभार्थियों की सूची में शामिल कर लिया जाएगा. साथ ही प्रतिमाह खाते में 2000 रुपए आना शुरू हो जाएगा.