Pakistan Train Derailed: पाकिस्तान में एक बार फिर से बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. जहां एक यात्री ट्रेन के कई डिब्बे शुक्रवार देर रात बेपटी हो गए. इस हादसे में 30 लोगों के घायल होने की खबर है. इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. अधिकारियों के मुताबिक, हादसा लाहौर के पास हुआ. जहां लाहौर से पावलपिंडी जा रही इल्लामाबाद एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन लाहौर से करीब 50 किमी दूर शेखपुरा के काला शाह काकू के पास पटरी से उतर गई.
ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतरे
रेलवे ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा, "शेखपुरा में ट्रेन के कम से कम 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे लगभग 30 यात्री घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर है." हादसे की खबर मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया और राहत बचाव अभियान शुरू कर दिया. उसके बाद सभी घायलों अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल रेलवे ट्रैक को साफ करने का काम किया जा रहा है.
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
अधिकारियों के मुताबिक, डिब्बों में अभी भी कुछ यात्री फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है. रेलवे ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रेलवे के मुताबिक, लाहौर रेलवे स्टेशन से रवाना होने के आधे घंटे बाद ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. पाकिस्तान के रेल मंत्री मुहम्मद हनीफ अब्बासी ने ट्रेन के बेपटरी होने की इस घटना का संज्ञान लिया है. इस बीच रेलवे के सीईओ और मंडल अधीक्षक ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू करने और 7 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.
पाकिस्तान में 2023 में हुई था ट्रेन हादसा
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान में ट्रेन बेपटरी हुई हो. साल 2023 में भी पाकिस्तान में एक ट्रेन पटरी से उतर गई थी. उस हादसे में 30 लोगों की जान गई थी. देश होने वाले ज्यादातर ट्रेन हादसे पाकिस्तान के दशकों पुराने रेल नेटवर्क, पुराने रेलवे ट्रैक और जर्जर सिग्नल सिस्टम की वजह से होते हैं. 2023 में सिंध प्रांत के नवाबशाह में एक पैसेंजर ट्रेन बेपटरी हो गई थी. इस हादसे में 30 लोगों की जान गई थी.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें: नोबेल पुरस्कार पाने के लिए ट्रंप की बढ़ी बेकरारी, व्हाइट हाउस ने की वकालत, जानें भारत की प्रतिक्रिया