Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते कई राज्यों में हाहाकाम मचा हुआ है. हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से हालात खराब हैं. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते कई राज्यों में हाहाकाम मचा हुआ है. हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से हालात खराब हैं. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Update 2 August

कई राज्यों में बारिश से हाहाकार Photograph: (Social Media)

Weather Update: इनदिनों देश के ज्यादातर इलाकों में जमकर मानसूनी बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. भारी बारिश के चलते जम्मू-कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा को रविवार तक के लिए रोक दिया गया है. वहीं राजस्थान के 16 जिलों में स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में तीन स्थानों पर बादल फटने की खबर है. उधर उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा को भारी बारिश के चलते रोक दिया गया है. क्योंकि यात्रा मार्ग पर बारिश के चलते भूस्खलन से रास्ता बंद हो गया है.

Advertisment

हिमाचल में बादल फटने से मचा हाहाकार

उधर हिमाचल प्रदेश में बीते दिन तीन स्थानों पर बादल फटने से हाहाकार मच गया. लाहुल घाटी के तिंदी के पास पूहरे नाले में बाढ़ आ गई.  जिससे कई  वाहन फंस गए. बाढ़  के चलते उदयपुर-किलाड़ मार्ग बंद हो गया. बीआरओ ने शुक्रवार शाम तक सड़क के साफ कर बहाल कर दिया. वहीं लाहुल की यांगला घाटी में भी बाढ़ आ गई. इलाके में मौजूद लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. वहीं लाहुल के जिस्पा में भी शुक्रवार को बादल फटने की घटना हुई.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश का ये दौर पूरे सप्ताह जारी रह सकता है. इससे पहले पिछले दो दिनों से दिल्ली में बारिश में जमकर बारिश हुई. जिससे तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली. हालांकि बीते दिन यानी शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में धूप खिली, जिससे लोगों को एक बार फिर से उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड़ा.

यूपी में रविवार को भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि शनिवार को राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहेगा. जबकि रविवार को कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को राज्य के मऊ, गाजीपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बहराइच, शाहजहांपुर, खेरी, बलिया, आजमगढ़, संतकबीर नगर, सीतापुर, गोंडा और गोरखपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तराखंड के 10 जिलों के लिए जारी किया गया यलो अलर्ट

उधर उत्तराखंड के 10 जिलों के लिए मौसम विभाग ने शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है. जिसके चलते यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के बाद इन भारतीय खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, खराब प्रदर्शन का भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ जारी, सुरक्षा बलों ने घेरे दो से तीन आतंकी

weather update today Weather Forecast Weather Update imd Rain alert
      
Advertisment