जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी को ढेर कर दिया है. ये मुठभेड़ शुक्रवार शाम को शुरू हुई थी जो अभी भी जारी है.

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी को ढेर कर दिया है. ये मुठभेड़ शुक्रवार शाम को शुरू हुई थी जो अभी भी जारी है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
encounter in jammu kashmir

कुलगाम में अब तक तीन आतंकी ढेर Photograph: (Social Media)

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जिसमें सुरक्षा बलों ने अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया है. बता दें कि ये मुठभेड़ शुक्रवार शाम को हुई जो जिले के देवसर के अकाल वन क्षेत्र में चल रही है. सुरक्षा बलों के मुताबिक, इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी आभियान शुरू किया. सुरक्षा बलों के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन के दौरान इलाके में मौजूद आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ. उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जो अभी भी जारी है. फिलहाल, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. शुक्रवार को शुरू हुआ ये ऑपरेशन रातभर चला जो अभी भी जारी है.

Advertisment

कश्मीर जोन पुलिस ने दी मुठभेड़ की जानकारी

इससे पहले मुठभेड़ शुरू होने की जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. कश्मीर पुलिस ने एक्स पर बताया कि,  कुलगाम जिले के अकाल इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई. एसओजी, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान मौके पर हैं. वहीं कश्मीर में तैनात भारतीय सेना की चिनार कोर ने भी इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी. चिनार कोर ने एक्स पर लिखा, कुलगाम के अकाल इलाके में आतंकियों से संपर्क स्थापित होने का बाद संयुक्त ऑपरेशन जारी है. सेना और पुलिस के जवान इस ऑपरेशन में भाग ले रहे हैं.

इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाके में दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरू किया. माना जा रहा है तीनों आतंकी विदेशी नागरिक हैं. फिलहाल सुरक्षा बलों की टीम आतंकवादियों की तलाश कर रही है, हालांकि अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि इस ऑपरेशन में अभी तक कोई आतंकी मारा गया है या नहीं. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के बाद इन भारतीय खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, खराब प्रदर्शन का भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में पटरी से उतरे यात्री ट्रेन के कई डिब्बे, 30 लोग घायल, कई की हालत गंभीर, बचाव अभियान जारी

Jammu kashmir Encounter jammu kashmir news in hindi Kulgam Encounter Kulgam Encounter Update jammu kashmir encounter today Jammu Kashmir Encounter news
      
Advertisment