डोनाल्ड ट्रंप 2.0 का दूसरा कार्यकाल शुरू, आते ही दिया क्षमा दान, जानें भारत और अमेरिका के कैसे होंगे रिश्ते

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा कार्यकाल शुरू हुआ, सबसे पहले उन्होंने यूएस कैपिटल पर हमले में दोषी ठहराए गए सभी लोगों को पूर्ण और बिना शर्त क्षमादान जारी कर दिया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा कार्यकाल शुरू हुआ, सबसे पहले उन्होंने यूएस कैपिटल पर हमले में दोषी ठहराए गए सभी लोगों को पूर्ण और बिना शर्त क्षमादान जारी कर दिया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
donald trump 2.0

donald trump 2.0 (social media)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2.O का कार्यकाल शुरू हो चुका है. सबसे पहले उन्होंने यूएस कैपिटल पर हमले में भाग लेने के लिए दोषी ठहराए गए करीब सभी लोगों को पूर्ण और बिना शर्त क्षमादान जारी किया है. न्याय विभाग को निर्देश दिया कि जो आरोपी हैं. उनके खिलाफ मामले हटा दें और अधिक गंभीर मामलों में दोषी ठहराए गए लोगों की  सजा कम कर दी जाए.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan को लीलावती अस्पताल से मिली छुट्टी, पत्नी करीना कपूर के साथ घर लौटे

संयुक्त राज्य अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले आदेश में ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी किया. इसका शीर्षक था, 6 जनवरी 2021 को यूनाइटेड स्टेट्स कैपिटल में या उसके आसपास की घटनाओं से संबंधित अपराधों के लिए क्षमा प्रदान   करना है. इसके साथ सजा में कमी करना है.  

ये भी पढ़ें: स्क्रैमजेट इंजन के सफल ग्राउंड टेस्ट के साथ हाइपरसोनिक मिसाइलों के क्षेत्र में भारत ने लहराया परचम

भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग में प्रगति

हालिया वर्षों में भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. दोनों देशों ने सैन्य के साथ सुरक्षा और प्रौद्योगिकी में साझेदारी को बढ़ावा देने को लेकर कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. ट्रंप 2.0 के तहत रक्षा निर्यात को बढ़ावा मिल सकता है. इंडो-पैसिफिक रणनीति को मजबूत करने पर जोर दिया जा सकता है. ट्रंप का द्विपक्षीय सौदों पर जोर को लेकर क्षेत्र में तेजी से प्रगति हो सकती है. इसमें अतिरिक्त ड्रोन, मिसाइल रक्षा प्रणालियां और नौसैनिक प्लेटफॉर्म शामिल हैं.

newsnation Donald Trump Newsnationlatestnews America President Donald Trump American President Donald Trump
Advertisment