Saif Ali Khan को लीलावती अस्पताल से मिली छुट्टी, पत्नी करीना कपूर के साथ घर लौटे

अभिनेता सैफ अली खान को उनके घर पर चाकू से हमला किया गया. 5 दिन अस्पताल में बिताने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 

अभिनेता सैफ अली खान को उनके घर पर चाकू से हमला किया गया. 5 दिन अस्पताल में बिताने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
saif after returning from hospital

saif ali khan after returning from hospital (social media)

अभिनेता सैफ अली खान जिन्हें बीते सप्ताह चाकू से हमला किया गया था. वे बुरी तरह से घायल हो गए थे. उनका लीलावती अस्पताल में ऑपरेशन किया गया था. मंगलवार दोपहर को उन्हें छुट्टी दे दी गई. अभिनेता के करीबी सूत्रों के अनुसार अभिनेता अस्पताल जब  बांद्रा स्थित अपने घर की ओर निकले तो उनके साथ उनकी पत्नी करीना कपूर भी थीं. आपातकालीन सर्जरी के बाद सैफ अभिनेता ने पांच दिन अस्पताल में बिताए. इस दौरान डॉक्टरों ने कहा कि अभिनेता खतरे से बाहर है. वह धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. 

Advertisment

सैफ अली खान पर हमला

सैफ अली खान (54) पर बीते गुरुवार सुबह एक घुसपैठिए ने कई बार चाकू से हमला किया. यह हमला अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पर हुआ. यहां पर अपनी पत्नी करीना  कपूर और अपने दो बच्चों के साथ रहते हैं. अभिनेता गुरुवार सुबह तीन बजे लीलावती अस्पताल पहुंचे. तब से वहीं भर्ती हैं. गुरुवार को पास के लीलावती अस्पताल में उनकी पांच घंटे की सर्जरी हुई. इसके बाद उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया. एक्टर  के शरीर से चाकू का टुकड़ा भी निकाला गया. 

हमले में सैफ को छह चोटें लगीं. इनमें से दो गहरी चोटें आईं. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि जब वह गुरुवार को अस्पताल पहुंचे तो उनकी रीढ़ की हड्डी से तरल पदार्थ लीक हो रहा था. हालांकि सैफ भाग्यशाली रहे कि वह किसी भी गंभीर चोट  से बच गए. डॉक्टरों के अनुसार, अब वह बिल्कुल ठीक हो चुके हैं. 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने रविवार को 30 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है. उसने अपना नाम  बदलकर विजय दास रखा था. फकीर को रविवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में  भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार, वह चोरी के इरादे से सैफ के घर में  घुसा था. आरोपी का कहना है कि वह नहीं जानता था कि सैफ कौन है. उसने घर को बाहर से देखकर निशाना बनाया. उसे लगा कि यह किसी अमीर शख्स का घर है. 

newsnation Saif Ali Khan actor saif ali khan Newsnationlatestnews kareena kapoor and saif ali khan NewsNation Conclave
      
Advertisment