SCO Summit 2025: चीन में आज से शुरू होगा दो दिवसीय एससीओ शिखर सम्मेलन, पीएम मोदी-जिनपिंग के बीच होगी बैठक

SCO Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान से सीधे चीन पहुंच गए हैं. जहां वे रविवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय एससीओ शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. दुनियाभर की नजर पीएम मोदी, शी जिनपिंग और पुतिन की मुलाकात पर टिकी हुई हैं.

SCO Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान से सीधे चीन पहुंच गए हैं. जहां वे रविवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय एससीओ शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. दुनियाभर की नजर पीएम मोदी, शी जिनपिंग और पुतिन की मुलाकात पर टिकी हुई हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi jinping

चीन में होगी पीएम मोदी और जिनपिंग की बैठक Photograph: (Social Media)

SCO Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की यात्रा के बाद चीन पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी शनिवार चीन पहुंचे. जहां वे रविवार से तियानजिन में शुरू होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली मुलाकात पर दुनिया भर की नजर टिकी हुई हैं. जहां एससीओ के मंच पर तीनों देशों के नेता एक साथ नजर आएंगे. ट्रंप के टैरिफ के चलते भारत और अमेरिका के संबंधों में आई खटास के चलते पीएम मोदी की इस यात्रा को बेहद खास माना जा रहा है.

दो दिन चलेगा एससीओ शिखर सम्मेलन

Advertisment

बता दें कि इस बार चीन की तियानजिंग में शंघाई  सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. जो दो दिन (31 अगस्त-1 सितंबर) तक चलेगा. इसी शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी चीन पहुंचे हैं. इस शिखस सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अलावा कई यूरोपीय नेता भी चीन पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी पूरी सात साल बाद चीन के दौरे पर गए हैं. इससे पहले पीएम मोदी जून 2018 में इसी शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन गए थे. लेकिन 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के दौरान दोनों देशों के खराब संबंधों के चलते दोनों देशों के नेता एक दूसरे के देश की यात्रा पर नहीं गए.

शी जिनपिंग ने 2019 में किया था भारत का दौरा

वहीं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग साल 2019 में भारत के दौरे पर आए थे. वे अक्टूबर के महीने में 'अनौपचारिक शिखर सम्मेलन' के लिए भारत पहुंचे थे. लेकिन जून 2020 में गलवान घाटी में हुई सैन्य झड़प के बाद ना तो जिनपिंग भारत आए और ना ही पीएम मोदी कभी चीन गए. इस हिंसक झड़प के बाद खराब हुए संबंधों को ठीक करने के लिए तमाम कोशिशें की गईं. हाल ही में चीनी विदेश मंत्री वांग ई भी दोनों देशों के संबंधों को सुधारने के लिए भारत आए थे.

रविवार को जिनपिंग और पीएम मोदी की बैठक

इस बीच रविवार (31 अगस्त) को पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी. इस बैठक के दौरान दोनों नेता ट्रंप की टैरिफ नीति से पैदा हुए वैश्विक तनाव के बीच दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने की कोशिश करेंगे. पीएम मोदी और जिनपिंग की मुलाकात पर दुनियाभर की नजर ठहरी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: 1 ओवर में 40 और 2 में 71 रन, इस भारतीय खिलाड़ी ने 12 गेंदों पर जड़े 11 छक्के, लीग में बल्ले से मचाई तबाही, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: UP Weather: उत्तर प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, लखनऊ समेत 26 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

Narendra Modi world news in hindi PM Narendra Modi PM Modi China visit Xi Jinping PM modi SCO Summit 2025
Advertisment