/newsnation/media/media_files/2025/07/12/up-weather-update-2025-07-12-08-53-01.jpg)
यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका
उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है. पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से अब लोगों को राहत मिलने जा रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि 31 अगस्त से 2 सितंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी. राजधानी लखनऊ में मध्यम से भारी वर्षा की आशंका के चलते येलो वार्निंग जारी की गई है.
पश्चिमी यूपी में ज्यादा असर
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है. रविवार यानी 31 अगस्त से पश्चिमी यूपी में कई जगह भारी बारिश होगी. सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज और एटा जिले में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में बिजली गिरने का खतरा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कई जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. इनमें सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं समेत कई जिले शामिल हैं.
तीन दिन तक तेज बारिश और हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, 31 अगस्त से 2 सितंबर तक प्रदेश में तेज बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. खासकर सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, रायबरेली, अमेठी, आजमगढ़, अयोध्या और बाराबंकी में तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
राहत और ठंडक की उम्मीद
बारिश से तापमान में गिरावट होगी और मौसम सुहावना बनेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 01 सितंबर को पश्चिमी और मध्य यूपी में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी और वातावरण में ठंडक बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें- रील पर मिला 7 साल पहले बिछड़ा हुआ पति, अब पत्नी ने ससुराल वालोंं पर लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें- Sambhal Violence Report: संभल रिपोर्ट में सामने आये Al Qaeda -ISIS जैसे आतंकी नेटवर्क