/newsnation/media/media_files/2025/11/25/saudi-general-pak-pm-meeting-2025-11-25-09-56-21.jpg)
सऊदी चीफ ऑफ स्टाफ ने की शहबाज-मुनीर से मुलाकात Photograph: (Social Media)
सऊदी अरब और पाकिस्तान अपने रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए लगातार तमाम कदम उठा रहे हैं. इस बीच सऊदी अरब के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल फय्याद बिन हमीद अल-रुवैली पाकिस्तान की यात्रा पर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर के साथ बैठक की. इन बैठकों के दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई. इसमें सबसे अहम रक्षा और आतंकवाद रोधी कोशिश रही. माना जा रहा है कि इन बैठकों के दौरान दोनों देश के बीच किसी बड़े रक्षा समझौते को लेकर भी चर्चा हुई है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
क्यों अहम है सऊदी जनरल फय्याद की ये मुलाकात
बता दें कि सऊदी जनरल फय्याद की पाकिस्तान के उच्च नेताओं के साथ ये मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही है कि क्योंकि दोनों देशों के बीच सितंबर में ही बड़ा समझौता हुआ है. दरअसल, शहबाज शरीफ सितंबर में सऊदी अरब के दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और सऊदी अरब ने पारस्परिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इस डील में तय हुई कि किसी एक देश पर हमला दोनों के विरुद्ध आक्रमण माना जाएगा. इस समझौते को नाटो का जैसा माना गया. जो काफी अहम है. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों देश किसी नए समझौते का जल्द एलान कर सकते हैं.
दोनों देश दे रहे रक्षा संबंधों को सुधारने पर जोर
वहीं पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि पीएम शहबाज शरीफ ने आतंकवाद से निपटने और क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा देने के सऊदी अरब और पाकिस्तान की साझा कोशिशों की तारीफ की है. शहबाज शरीफ ने सऊदी जनरल फय्याद का स्वागत करते हुए इस बात पर भी जोर दिया कि पाकिस्तान और सऊदी अरब के संबंध साझा आस्था, समान मूल्यों और आपसी विश्वास पर आधारित हैं.
ये भी पढ़ें: इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी में 10 हजार साल बाद हुआ विस्फोट, भारत तक दिखा असर, कई उड़ानें प्रभावित
इस दौरान जनरल फय्याद ने पीएम शहबाज शरीफ और असीम मुनीर की तारीफ की. पाकिस्तानी सेना के बयान में कहा गया कि जनरल फय्याद ने असीम मुनीर से आर्मी हेडक्वार्टर में मुलाकात की. इस बैठक में आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसमें पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच दीर्घकालिक और रणनीतिक सैन्य सहयोग को मजबूत करने को लेकर बात की.
ये भी पढ़ें: Weather Update: देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, यहां जानिए
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us