/newsnation/media/media_files/2025/11/25/weather-2025-11-25-06-50-54.jpg)
नवंबर महीने में ही देश के कई राज्यों में ठंड ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है और कई जगहों पर बर्फीली हवाओं ने लोगों की दिनचर्या पर असर डाल दिया है. खासकर उत्तर भारत में इस बार नवंबर में ठंड ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तो आइए जानते हैं आज यानी 25 नवंबर को देशभर के प्रमुख राज्यों में कैसा रहेगा का हाल.
24 नवंबर, 2025 के लिए मौसम की चेतावनी#IISF2025#WeatherUpdate#LowPressureArea#HeavyRainfall#TamilNadu#AndamanAndNicobar#Kerala#Thunderstorm#FogWarning#IndiaWeather@moesgoi@airnewsalerts@DDNational@ndmaindia@ICRER_MHApic.twitter.com/1Ne8lI34pQ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 24, 2025
दिल्ली-NCR का मौसम
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में आज (25 नवंबर) से तापमान गिरना शुरू हो जाएगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में गिरावट आएगी. जिस वजह से रात की सर्दी और बढ़ सकती है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी बड़े संकट के रूप में बना हुआ है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 396 दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. कई इलाकों में AQI 450 से अधिक दर्ज किया गया है, जिससे सांस संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड का मौसम
कश्मीर घाटी में तापमान माइनस में पहुंच चुका है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि बांदीपोरा में पारा -4.1 डिग्री तक गिर गया, जो अब तक की सबसे ठंडी रात रही. इतने कम तापमान ने आम लोगों के साथ-साथ पशुओं और दैनिक गतिविधियों को भी प्रभावित किया है.
हिमाचल प्रदेश में भी तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है. शिमला में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, वहीं मनाली में तापमान -13 डिग्री तक पहुंच सकता है. पहाड़ी क्षेत्रों में ठंडी हवाओं के साथ बर्फबारी की उम्मीद भी जताई जा रही है.
उत्तराखंड में भी मौसम तेजी से बदल रहा है. देहरादून में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और नैनीताल में 5 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यहां सुबह और रात के समय सर्द हवाएं और कोहरा लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रहा है.
यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंडी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी. यूपी के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री के करीब पहुंच रहा है, वहीं बिहार में तापमान 2 से 4 डिग्री तक और कम होने की संभावना है. साथ ही यहां घने कोहरे के कारण दृश्यता 600 मीटर तक सीमित हो सकती है.
राजस्थान-एमपी में गिरेगा तापमान
राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. जयपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और भोपाल में 15 डिग्री रहने का अनुमान है.
दक्षिण भारत का मौसम
वहीं, दक्षिण भारत में मौसम अलग रूप ले रहा है. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में समुद्री सिस्टम के कारण आज भी बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर क्षेत्र के कारण अगले 48 घंटों में चक्रवात बनने की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- “तुम भारतीय नहीं, चीनी हो, तुम्हें चीनी पासपोर्ट लेना चाहिए...” चीन में भारतीय महिला के साथ ऐसी बदतमीजी"
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us