/newsnation/media/media_files/2025/11/25/hayli-gubbi-volcano-2025-11-25-06-36-12.jpg)
इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी में 10 हजार साल बाद हुआ विस्फोट Photograph: (X@theinformant_x)
अफ्रीकी देश इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी में रविवार देर रात विस्फोट हो गया. 10 हजार साल बाद फटे इस ज्वालामुखी का असर भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में दिखा. ज्वालामुखी की राख सोमवार रात करीब 11 बजे राजधानी दिल्ली तक पहुंच गईं. जिससे कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. मौसम विभाग भी इस घटना पर करीब से नजर बनाए हुए हैं. ज्वालामुखी की राख का गुबार लाल सागर के पार करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ता दिखा. ज्वालामुखी के फटने के बाद इसकी राख और सल्फर डाइऑक्साइड का एक मोटा गुबार आसमान के ऊपर छा गया.
सबसे पहले पश्चिमी राजस्थान में दिखा असर
मौसम को ट्रैक करने वाले संस्थानों के मुताबिक, हेली गुब्बी ज्वालामुखी का असर सबसे पहले भारत में पश्चिमी राजस्थान के ऊपर देखने को मिला. इंडिया मेट स्काई वेदर अलर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ज्वालामुखी की राख का बादल जोधपुर-जैसलमेर इलाके से भारतीय उपमहाद्वीप में पहुंच गया. जो 130 किमी की रफ्तार से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ता दिखा. जिससे कुछ देऱ के लिए आसमान अजीब सा दिखाई दे सकता है. जानकारी के मुताबिक, राख का ये गुबार आसमान में 25,000 और 45,000 फीट ऊपर बना हुआ है.
Ash cloud from Ethiopia's volcano expected to reach North India by 10 pm
— ANI Digital (@ani_digital) November 25, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/VrTuDjOlkq#Ashcloud#Ethiopia#NorthIndia#Volcanopic.twitter.com/DbcAdbfeYM
इन इलाकों में पहुंचा राख का गुबार
इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी की राख का गुबार सोमवार देर रात राजस्थान के अलावा हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों तक देखा गया. जिसके आज गुजरात पहुंचने की संभावना है. मौसम एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के निचले इलाकों और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मंगलवार रात तक इसका असर देखने को मिल सकता है. हालांकि राहत की बात ये है कि इस राख का जमीन पर लोगों के स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं होगा. लेकिन राख के कुछ कड़ जमीन पर गिर सकते हैं.
#WATCH | New Delhi | Visuals from Indira Gandhi International Airport.
— ANI (@ANI) November 24, 2025
After Ethiopia’s Hayli Gubbin volcano erupted on Sunday, the Directorate General of Civil Aviation (DGCA) issued an advisory to airlines asking them to avoid altitudes and regions affected by ash clouds. pic.twitter.com/ytEEIsw7xH
DGCA ने जारी की एडवाइजरी
इस बीच भारत के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से एडवाइजरी जारी की है. डीजीसीए ने एयरलाइंस से रूटिंग और फ्यूल प्लान बदलने की सलाह दी है. साथ ही क्रू को राख से प्रभावित किसी भी एयरस्पेस से उड़ान भरने से सावधान रहने की सलाह दी है. डीजीसीए ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि ज्वालामुखी की राख से प्रभावित इलाकों और फ्लाइट लेवल से पूरी तरह बचना जरूरी है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एयरलाइनों को सलाह जारी कर राख के बादलों से प्रभावित ऊंचाई वाले क्षेत्रों और स्थानों से बचने को कहा है.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Flag Hoisting: राम मंदिर में पीएम मोदी फहराएंगे धर्म ध्वजा, जानें खास मुहूर्त और दर्शन का समय
ये भी पढ़ें: Weather Update: देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, यहां जानिए
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us