/newsnation/media/media_files/2025/11/24/ram-mandir-flag-hosting-2025-11-24-18-51-42.jpg)
Ram Mandir Flag Hoisting: 25 नवंबर 2025 को विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर आयोजित होने वाले भव्य ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. श्रीराम और माता सीता के पावन विवाह दिवस पर पूरा अयोध्या धाम दुल्हन की भांति सजा हुआ है. इस ऐतिहासिक अनुष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति इसे और भी विशेष बना देगी.
खास मुहूर्त में होगा धर्म ध्वजारोहण
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास मुहूर्त में धर्म ध्वजारोहण करेंगे. उनके मुताबिक सुबह 11:58 बजे से 12:30 बजे के शुभ मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज की स्थापना की जाएगी. यह ध्वजारोहण राम मंदिर के पूर्ण रूप से तैयार होने का प्रतीक माना जा रहा है. मंदिर की आध्यात्मिक चमक और दिव्यता को यह ध्वज और भी ऊंचाइयों तक ले जाएगा.
मंदिर पर ध्वजा लगाने का धार्मिक महत्व
शास्त्रों में मंदिर के शिखर पर ध्वजा लगाने को अत्यंत पवित्र माना गया है. ध्वजा के लहराने से परिसर में दिव्य ऊर्जा और सकारात्मक वातावरण का संचार होता है. माना जाता है कि मंदिर का शिखर दैवीय शक्ति का सर्वोच्च केंद्र होता है और ध्वजा इसके माध्यम से ब्रह्मांडीय ऊर्जा का संचार करता है. ध्वजा दर्शाती है कि मंदिर अब पूर्ण रूप से तैयार है और भक्तों के लिए दैवीय चेतना का केंद्र बन चुका है.
ध्वज दर्शन का आध्यात्मिक लाभ
धार्मिक ग्रंथों में वर्णित है कि मंदिर में लहराते ध्वज का दर्शन करना संपूर्ण मंदिर के देवताओं के दर्शन के समान फल प्रदान करता है। ध्वजा स्वयं ही मंदिर की शक्ति और दिव्यता का प्रतीक मानी जाती है.
कैसा होगा राम मंदिर का ध्वज?
राम मंदिर के लिए तैयार की गई ध्वजा भगवान राम की सूर्यवंशी परंपरा को ध्यान में रखकर बनाई गई है.
- ध्वज का रंग केसरिया (भगवा) होगा.
- इसमें सूर्य देव का प्रतीक चिह्न अंकित रहेगा.
- ध्वजा की ऊंचाई 191 फीट निर्धारित की गई है.
क्या पीएम मोदी का शेड्यूल
- प्रधानमंत्री मोदी 25 नवंबर को महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- जहां से हेलीकॉप्टर के जरिए वह साकेत महाविद्यालय आएंगे. जहां से रोड शो शुरू होगा.
- ये रोड शो राम मंदिर तक जाएगा. इस बीच पूरे रास्ते स्थानीय लोगों के साथ स्कूली बच्चे और एनजीओ की महिलाएं उनका भव्य स्वागत करेंगे.
- प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र रोड शो को 8 जोन में बांटा है और हर जोन की जिम्मेदारी अलग-अलग महिला समूहों को दी गई है.
- पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे सप्तमंदिर जाएंगे. यहां महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मिकी, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी से संबंधित मंदिर हैं.
- यहां से पीएम मोदी शेषावतार मंदिर के दर्शन करेंगे.
- 11 बजे पीएम मोदी माता अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचेंगे. यहां वे राम दरबार गर्भगृह में दर्शन और पूजा करने के बाद रामलला गर्भगृह के दर्शन करेंगे.
- इसके बाद खास मुहूर्त में पीएम मोदी अयोध्या में पवित्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे.
- धर्म ध्वजारोहण के बाद वह मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे.
यह भी पढ़ें - Ram Mandir Dhwajarohan: इस दिन राम मंदिर के शिखर पर PM Modi फहराएंगे धर्म ध्वजा, अयोध्या में किले जैसी सुरक्षा
यह भी पढ़ें - अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण समारोह से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन वाहनों को नहीं मिलेगा शहर में प्रवेश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us