अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण समारोह से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन वाहनों को नहीं मिलेगा शहर में प्रवेश

भगवान राम की नगरी अयोध्या के राम मंदिर में मंगलवार को ध्वजारोहण समारोह का आयोजन होगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता शामिल होंगे.

भगवान राम की नगरी अयोध्या के राम मंदिर में मंगलवार को ध्वजारोहण समारोह का आयोजन होगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता शामिल होंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
ram mandir

मंगलवार को होगा राम मंदिर में ध्वजारोहण

अयोध्या में मंगलवार (25 नवंबर) को राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन होने जा रहा है. यह मंदिर के मुख्य निर्माण कार्य के पूरा होने का प्रतीक है, जो इस क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मील का पत्थर है. इस कार्यक्रम से पहले अयोध्या में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जिसके तहत मंगलवार को शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

Advertisment

रविवार रात से डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण समारोह से पहले रविवार यानी 23 नवंबर की रात से ही शहर में ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा. इस दौरान अयोध्या में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. अधिकारियों ने वाहनों के आने-जाने को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने और मंदिर के आसपास भीड़भाड़ को कम करने के लिए कई ट्रैफिक डायवर्जन लागू किए हैं.

पीएम मोदी समेत समारोह में शामिल होंगे ये खास मेहमान

इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे. राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण सुबह 11:55 बजे किया जाएगा. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंदिर निर्माण में शामिल एजेंसियों के बड़े दल के साथ इस समारोह में शामिल होंगे.

शहर में तेज हुईं तैयारियां, चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह से पहले, अयोध्या नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पूरे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. पवित्र सरयू नदी के घाटों के आसपास सफाई अभियान जारी है. पूरे शहर को श्रद्धालुओं और गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत के लिए सजाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: देश के चीफ जस्टिस बीआर गवई आज होंगे रिटायर, जानें कौन हैं नए CJI जस्टिस सूर्यकांत

सीएम योगी ने दिया ये संदेश

इस बीच सीएम योगी ने एक खास संदेश दिया है. सीएम योगी ने कहा है कि 25 नवंबर को अयोध्या धाम का नाम इतिहास के पन्नों पर एक बार फिर स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में श्री अयोध्या धाम में किया जा रहा प्रत्येक कार्य भगवान श्री राम के जीवन मूल्यों से प्रेरित है. सीएम ने कहा कि मेरी हार्दिक कामना है कि पवित्र ध्वजा की पुनः स्थापना से प्रदेश में शांति, समृद्धि और खुशहाली का एक नया युग शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: क्या है आर्टिकल 240, चंडीगढ़ पर इसका क्या पड़ेगा असर? कांग्रेस और आप ने शुरू किया विरोध

Ayodhya Traffic Advisory
Advertisment