प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और अयोध्या किले में तब्दील है.
UP News: अयोध्या में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा लगाई जाएगी. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंदिर परिसर और पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस, कमांडो और सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ आसमान से हेलीकॉप्टर निगरानी कर रहे हैं. पूरी अयोध्या को सुरक्षा के लिहाज से किले में बदल दिया गया है.
आपको बता दें कि राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और ध्वजा रोहण का यह कार्यक्रम बेहद खास माना जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. लगभग 7000 विशेष मेहमानों को इस समारोह में आमंत्रित किया गया है.
25 नवंबर को आम जनता के लिए प्रवेश बंद
अभी से ही मंदिर के बाहर और आसपास बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और देश के अलग-अलग राज्यों से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. लेकिन 25 नवंबर को आम श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकेंगे, क्योंकि इस दिन पूरा कार्यक्रम वीवीआईपी सुरक्षा के तहत होगा.
स्थानीय निवासी बोले- पहले की तुलना में बदली पूरी अयोध्या
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले यहां लोग कम आते थे, लेकिन अब पूरी दुनिया अयोध्या को जानती है. अब यहां रोज नई चीजें देखने को मिलती हैं और हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए भावनात्मक और अविस्मरणीय है. कई लोगों ने कहा कि राम मंदिर के दर्शन करना उनके जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है. 25 नवंबर के इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर पूरी अयोध्या उत्साह और भावनाओं से भरी हुई है. श्रद्धालुओं की भावनाएं और मंदिर की रोशनी मिलकर शहर को दिव्य रूप दे रही हैं.
यह भी पढ़ें- UP News: अवैध घुसपैठियों पर होगी सख्त कार्रवाई, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए ये निर्देश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us