UP News: अवैध घुसपैठियों पर होगी सख्त कार्रवाई, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को अवैध घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. हर जिले में डिटेंशन सेंटर बनाने और सत्यापन के बाद घुसपैठियों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज होगी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को अवैध घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. हर जिले में डिटेंशन सेंटर बनाने और सत्यापन के बाद घुसपैठियों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज होगी.

author-image
Deepak Kumar
New Update
CM Yogi adityanath on museum

CM Yogi adityanath Photograph: (social)

CM Yogi on illegal immigrants:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अवैध घुसपैठियों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सद्भाव सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसलिए प्रदेश में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि सहन नहीं की जाएगी.

Advertisment

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट आदेश दिया है कि हर जिला प्रशासन अपने क्षेत्र में रह रहे अवैध घुसपैठियों की पहचान करे और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू करे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर सरकार तय प्रक्रिया के अनुसार उन्हें वापस उनके मूल देश भेजेगी.

हर जिले में बनेगा अस्थायी डिटेंशन सेंटर

सीएम योगी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर जिले में अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाए जाएं. इन केंद्रों में विदेशी नागरिकता वाले अवैध व्यक्तियों को रखा जाएगा और सत्यापन पूरा होने तक वहीं आवास दिया जाएगा. प्रक्रिया पूरी होने पर उन्हें उनके मूल देश भेजा जाएगा.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश नेपाल से खुली सीमा साझा करता है, जहां भारत और नेपाल के नागरिक बिना रोक-टोक आ-जा सकते हैं. लेकिन अन्य देशों के नागरिक बिना वैध दस्तावेज प्रवेश नहीं कर सकते. सरकार का कहना है कि अब इस नियम का कड़ाई से पालन कराया जाएगा.

चुनावी रैली में भी उठा था मुद्दा

3 नवंबर को बिहार में एक चुनावी रैली के दौरान सीएम योगी ने कहा था कि अगर एनडीए सत्ता में आती है, तो घुसपैठियों को राज्य से बाहर निकाला जाएगा और उनकी संपत्ति गरीबों को दी जाएगी. अब यूपी में इस बयान के बाद कार्रवाई शुरू हो चुकी है.

SIR प्रक्रिया को लेकर विवाद

इस बीच विपक्ष ने एसआईआर (SIR) प्रक्रिया का विरोध करते हुए आरोप लगाया है कि इसका उद्देश्य वंचित समुदायों के मतदाताओं के नाम हटाना है. पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में इसे लेकर विरोध जारी है.

फिलहाल यूपी सहित 11 राज्यों में एसआईआर की समीक्षा चल रही है और सरकार का कहना है कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आवश्यक है.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण समारोह से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन वाहनों को नहीं मिलेगा शहर में प्रवेश

यह भी पढ़ें- Ganga Expressway: मेरठ से प्रयागराज सिर्फ 6 घंटे में, हो गया गंगा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार; जानें कब है उद्घाटन

Yogi Adityanath UP News Uttar Pradesh news hindi CM Yogi on illegal immigrants
Advertisment