/newsnation/media/media_files/2025/11/23/ganga-expressway-2025-11-23-09-55-06.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (NN)
Ganga Expressway: मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेसवे अब लगभग तैयार अवस्था में पहुंच चुका है. 594 किलोमीटर लंबे इस विशाल एक्सप्रेसवे पर कुल 1498 बड़े स्ट्रक्चर बनाए गए थे, जिनमें से 1497 पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. केवल उन्नाव–हल्द्वानी सेक्शन में करीब छह प्रतिशत काम शेष है, जबकि मेरठ-बदायूं समेत अधिकांश मार्ग वाहनों के संचालन के लिए लगभग तैयार हो चुका है.
पहले सेक्टर में मेरठ से बदायूं तक 129 किलोमीटर लंबे हिस्से में 322 बड़े स्ट्रक्चर बनाए गए हैं, और सभी का काम पूरा कर लिया गया है. यूपीडा के अधिकारियों के अनुसार इस सेक्शन का ट्रायल रन दिसंबर के पहले सप्ताह में किया जाएगा. इसके बाद अंतिम परीक्षण पूरा करके एक्सप्रेसवे का उद्घाटन जनवरी 2026 के दूसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है.
क्या है इस एक्सप्रेसवे की खासियत
इस एक्सप्रेसवे की एक खासियत यह है कि इसमें पांच ऐसे स्थान विकसित किए गए हैं, जहां आपात स्थिति में लड़ाकू विमान उतारे जा सकेंगे. शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में 3.5 किलोमीटर लंबी एयरस्ट्रिप भी तैयार की जा चुकी है और भविष्य में तीन और एयरस्ट्रिप विकसित करने की योजना है.
इन नगरों के औद्योगिक विकास को मिलेगी नई रफ्तार
गंगा एक्सप्रेसवे न केवल यातायात को तेज और सुगम बनाएगा, बल्कि मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जैसे जिलों के औद्योगिक विकास को भी नई रफ्तार देगा. एक्सप्रेसवे के दोनों ओर औद्योगिक गलियारा तैयार किया जा रहा है, जिससे इन क्षेत्रों में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
कितनी जमीन की गई अधिग्रहित
36,230 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस परियोजना के लिए करीब 7453 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई है. आगे चलकर इस एक्सप्रेसवे का विस्तार हरिद्वार तक किया जाएगा. छह लेन में बने इस मार्ग पर वाहनों की अधिकतम गति 120 किमी प्रति घंटे तक रहेगी, जिससे मेरठ से प्रयागराज का सफर मात्र छह घंटे में पूरा किया जा सकेगा.
कब है उद्घाटन
सिंभावली के रेलवे ट्रैक वाले हिस्से का निर्माण भी अब पूरी तरह पूरा कर लिया गया है, जिसकी वजह से ट्रायल रन का रास्ता साफ हो गया है. अधिकारियों का कहना है कि पहले विभागीय स्तर पर विशेषज्ञों की मौजूदगी में ट्रायल किया जाएगा और उसके बाद अंतिम ट्रायल और उद्घाटन की तारीख घोषित होगी. एडीएम संदीप कुमार के अनुसार विभाग की ओर से दिसंबर में ही उद्घाटन के लिए रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: UP News: इस जिले में ट्रैफिक जाम से मिलने वाली है निजात, 800 करोड़ की लागत से बनेंगे दो एलिवेटेड रोड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us