/newsnation/media/media_files/2025/11/23/ghaziabad-elevated-road-2025-11-23-08-41-41.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Rawpixel)
UP News: गाजियाबाद में बढ़ते ट्रैफिक दबाव और लगातार लगने वाले जाम से निपटने के लिए प्राधिकरण अब बड़े स्तर पर ढांचागत सुधार की तैयारी में है. इसी क्रम में लगभग 800 करोड़ रुपये की कुल लागत से दो नए एलिवेटेड रोड बनाने की योजना को अंतिम रूप दिया गया है. शहर के दो महत्वपूर्ण इलाकों में बनने वाले ये दोनों एलिवेटेड रोड लाखों लोगों को जाम की समस्या से राहत दिलाने के साथ-साथ मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव भी काफी हद तक कम करेंगे.
कितनी लागत से बन रही सड़क
पहला एलिवेटेड रोड एएलटी सेंटर, सेक्टर 23 से शास्त्रीनगर तक बनाया जाएगा. इस सड़क की अनुमानित लागत लगभग 350 करोड़ रुपये से अधिक मानी जा रही है. यह मार्ग हापुड़ रोड चौराहे को रेड लाइट मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. इसके बनने से इस क्षेत्र में रोजाना लगने वाले भारी जाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा और वाहनों की आवाजाही काफी सुगम हो जाएगी. यह सड़क न केवल स्थानीय लोगों की यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि दिनभर इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों वाहनों के लिए भी बड़ा राहतकारी कदम साबित होगी.
400 करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड रोड
दूसरा एलिवेटेड रोड राजनगर एक्सटेंशन स्थित जीडी गोयनका स्कूल से मेरठ रोड फ्लाईओवर तक बनाया जाना प्रस्तावित है. लगभग 4 किलोमीटर लंबे इस रोड की लागत करीब 400 करोड़ रुपये तय की गई है. यह मार्ग राजनगर एक्सटेंशन से मेरठ रोड जाने वाले यात्रियों के लिए एक अहम कड़ी बनेगा. वर्तमान में इस मार्ग पर अक्सर भारी जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे प्रतिदिन हजारों लोग प्रभावित होते हैं. एलिवेटेड रोड बनने के बाद इस पूरे रूट पर ट्रैफिक काफी हद तक व्यवस्थित होगा और यात्रा का समय भी कम हो जाएगा.
दिखेंगे ट्रैफिक प्रबंधन में बड़े बदलाव
दोनों परियोजनाएं पूरी होने पर गाजियाबाद की प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक प्रबंधन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. शहर के भीतर तेज, सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने में ये एलिवेटेड रोड महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. कुल 800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ये सड़कें भविष्य में शहर की यातायात प्रणाली को आधुनिक और प्रभावी बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us