India-Russia Ties: एक बार फिर से रूस जा सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पुतिन ने दिया खास न्योता

India-Russia Ties: रूस ने विक्ट्री-डे परेड में शामिल होने के लिए PM मोदी को आमंत्रित किया है. हालांकि, पीएम मोदी रूस जाएंगे या फिर नहीं, ये अब तक फैसला नहीं हुआ है.

India-Russia Ties: रूस ने विक्ट्री-डे परेड में शामिल होने के लिए PM मोदी को आमंत्रित किया है. हालांकि, पीएम मोदी रूस जाएंगे या फिर नहीं, ये अब तक फैसला नहीं हुआ है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Modi File

PM Modi (File)

India-Russia Ties: भारत का खास दोस्त रूस नौ मई को विक्ट्री-डे परेड की 80वीं वर्षगांठ मना रहा है. यह परेड द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी को मात देने की याद में आयोजित की जाती है. विक्ट्री-डे परेड के अवसर पर रूस की राजधानी मॉस्को में भव्य सैन्य परेड होती है. दुनिया भर के सैन्य अधिकारी इसमें शामिल हो सकते हैं. 

Advertisment

इस साल विक्ट्री-डे परेड में रूस ने भारत के प्रधानमंत्री को निमंत्रित किया है. खुद विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि, पीएम के रूस दौरे को लेकर असमंजस है. विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी की यात्रा के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की मॉस्को यात्रा के बारे में अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है. 

रूस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भारत दौरा जल्द, यूक्रेन युद्ध के बीच हो सकती है बड़ी प्लानिंग

बता दें, पीएम मोदी की जगह देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मॉस्को जा सकते हैं. साल 2020 में भी राजनाथ सिंह ने ही रूस की विक्ट्री-डे परेड में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. साल 2020 में इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयरफोर्स की सैन्य टुकड़ी ने परेड में भाग लिया था. 

शी जिनपिंग और ट्रंप को भी बुलावा

रूस इस विक्ट्री-डे परेड को ग्रांड लेवल पर मना रहा है. इसी वजह से उसने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को आमंत्रित किया है. बता दें, जिनपिंग पहले ही रूस के निमंत्रण को स्वीकार कर चुके हैं.

रूस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- एक बार फिर दुनिया में बजा भारत का डंका, रूसी राष्ट्ररपति ने पीएम मोदी के तरीफ में पढ़े कसीदे

पुतिन के भारत दौरे से पहले अहम हो सकती है ये यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी अगर रूस जाते हैं तो ये यात्रा रणनीतिक तौर पर काफी अहम साबित हो सकती है. राष्ट्रपति पुतिन भी इस साल भारत की यात्रा करने वाले हैं. दोनों नेताओं की मुलाकात से कई रणनीतिक और रक्षा समझौते हो सकते हैं, जो दोनों देशों के लिए नए मौके तैयार करने में मदद करेगी.

रूस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- रूस में बच्चे पैदा करने पर मिलेंगे 10 लाख रुपये, जानें क्यों पुतिन सरकार ने लिया ऐसा फैसला

 

PM modi putin India-Russia ties
      
Advertisment