/newsnation/media/media_files/2024/11/19/eRCt95ONWmCT6M7XJWKS.jpeg)
Russsia Prez Putin India Visit Soon
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन से युद्ध के बीच भारत आने वाले हैं. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि रूस जल्द ही पुतिन के दौरे की तारीखों का ऐलान करेेगा.
"Russian President Vladimir Putin to visit India soon. We are working on the dates," says Dmitry Peskov, the Kremlin's press secretary. pic.twitter.com/2TTy6A9UUO
— ANI (@ANI) November 19, 2024
अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘कांवड़िये दारू-चिलम पीकर गाड़ियां तोड़ते हैं, सड़क किसी के बाप की नहीं..’, उपचुनाव के बीच AIMIM नेता के बयान से बवाल
पीएम मोदी इस साल दो बार जा चुके हैं रूस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल दो बार रूस का दौरा कर चुके हैं. सबसे पहले जुलाई में पीएम मोदी रूस गए थे. वहां उन्होंने भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लिया था. उस दौरान, पीएम मोदी ने द्विपक्षीय बैठक भी की थी. पीएम मोदी को जुलाई यात्रा के दौरान रूस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से सम्मानित किया गया था.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘गैर-हिंदुओं कर्मचारियों का होगा तबादला’, तिरुपति मंदिर बोर्ड का अहम फैसला; राजनीतिक बयानबाजी करने पर होगी कार्रवाई
इसके बाद, दूसरी बार पीएम मोदी अक्टूबर में रूस गए थे. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने उन्होंने आमंत्रित किया था. पीएम मोदी इस दौरान 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेल में शामिल हुए थे. सम्मेलन रूस के कजान शहर में 22-23 अक्टूबर को आयोजित किया था. विदेश मंत्रालय के अनुसार, कजान में शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता रूस ने की थी.
रूस-यूक्रेन युद्ध पर होगी चर्चा
बता दें, रूस और यूक्रेन युद्ध को एक हजार दिन बीत गए हैं. इस बीच रूसी राष्ट्रपति भारत आ रहे हैं. यह बहुत मायने रखता है. दुनिया भर की नजरें भारत पर रहेंगी. पुतिन और पीएम मोदी यूक्रेन के साथ जारी युद्ध खत्म करने पर चर्चा कर सकते हैं. युद्ध में नागरिकों की मौत सबसे खतरनाक होती है. इसे रोकने के लिए दोनों वैश्विक नेता और खास दोस्त विभिन्न समाधानों पर चर्चा करेंगे.
खास बात है कि अमेरिका पहले ही कह चुका है- भारत ही सिर्फ रूस को समझाकर यूक्रेन के साथ जारी युद्ध रुकवा सकता है. भारत-रूस दोस्ती कितनी गहरी है, अमेरिका भी यह बात अच्छे से जानता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us