/newsnation/media/media_files/2024/12/05/dgRRYD5NfPZxItVPbjq7.jpg)
Russian Prez Putin Praised PM Modi
दुनिया में एक बार फिर भारत का डंका बज गया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत की आर्थिक वृद्धि, मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ की. उन्होंने लघु और मध्यम आकार के एसएमई के लिए स्थिर परिस्थितियां बनाने के लिए भारत सरकार की तारीफ की.
रूस की राजधानी मॉस्को में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इसी कार्यक्रम को पुतिन ने संबोधित किया था. उन्होंने भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए उत्साह दिखाया. पुतिन ने कहा कि भारत सरकार अपने हितों को प्राथमिकता दे रही है. इसके लिए पीएम मोदी के पास मेक इन इंडिया नाम का एक कार्यक्रम है. हम भी भारत में अपने प्लांट लगाने के लिए तैयार है. भारत में पीएम मोदी स्थिर परिस्थितियां बना रहे हैं. ऐसा इसलिए कि भारत का नेतृत्व को भारत को प्राथमिकता देने की नीति पर काम कर रहा है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Delhi Metro के यात्रियों को आज करना पड़ेगा ट्रेन का लंबा इंतजार, लेट होने और लंबी कतारों से बचने के लिए करें ये काम
रूसी प्रोडक्ट और ब्रांड की पुतिन ने की तारीफ की
पुतिन ने कार्यक्रम में नए रूसी ब्रांडो को दोबारा स्थापित करने पर जोर दिया. उन्होंने पश्चिमी ब्रांडों की जगह लेने वाले उपभोक्ता वस्तुओं, टेक्नोलॉजी और कृषि सहित अन्य क्षेत्र की वस्तुओं के रूसी निर्माण पर जोर दिया. उन्होंने विभिन्न रूसी ब्रांड और उनके प्रोडक्ट की तारीफ भी की. पुतिन ने ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया.
भारत आने वाले हैं पुतिन
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन भारत आने वाले हैं. हाल ही में क्रेमलिन के पुतिन की भारत यात्रा की जानकारी दी थी. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा था कि रूसी राष्ट्रपति जल्द भारत की यात्रा के लिए जाएंगे. पीएम मोदी ने उन्हें आमंत्रित किया हैं. हालांकि, रूसी राष्ट्रपति भारक कब आएंगे, इस बारे में प्रवक्ता पेसकोव ने कहा कि तारीखें अब तक कंफर्म नहीं हुईं हैं. जल्द तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
"Russian President Vladimir Putin to visit India soon. We are working on the dates," says Dmitry Peskov, the Kremlin's press secretary. pic.twitter.com/2TTy6A9UUO
— ANI (@ANI) November 19, 2024