Maharashtra: आज यह नेता लेगा सीएम पद की शपथ, तीसरी बार संभालेंगे प्रदेश का जिम्मा

Maharashtra New CM: भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज सीएम पद की शपथ लेंगे. तीसरी बार राज्य की कमान संभालने के लिए फडणवीस के नाम का ऐलान करके भाजपा ने सभी को चौंका दिया है, पर कैसे? आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Maharashtra New CM

Devendra Fadnavis, Eknath Shinde and Ajit Pawar

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस आज शपथ ग्रहण करेंगे. तीसरी बार वे राज्य की कमान संभालने जा रहे हैं. मुंबई के आजाद मैदान में शाम साढ़े पांच बजे फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे. अजित पवार भी डिप्टी सीएम सीएम पद की शपथ लेंगे. उप मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे शपथ ले सकते हैं. पर अब तक यह साफ नहीं हैं. कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू शामिल होंगे.  

Advertisment

Devendra Fadnavis Oath: भाजपा ने ऐसे किया सभी को हैरान

महाराष्ट्र में सरकार का आज गठन हो रहा है पर शिंदे की भूमिका अब तक साफ नहीं है. खैर सियासी गलियारों में भाजपा ने इस बार मुख्यमंत्री के रूप में फडणवीस के नाम का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, भाजपा का इतिहास रहा है कि वह हमेशा चौंकाने वाले नाम का ऐलान करती है. इसकी बानगी हाल ही में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में देखने को मिली है. हालांकि, सबको कहीं-न-कहीं लग ही रहा था कि भाजपा नाम बदल सकती है पर भाजपा ने अपने इतिहास को तोड़ा और देवेंद्र को जिम्मेदारी सौंपी, यह भी एक तरह से चौंकाने वाला ही फैसला है.  

Devendra Fadnavis Oath: तीनों पार्टियों के बीच ऐसे होगा मंत्रालय का बंटवारा

सूत्रों के अनुसार, महायुति में शामिल तीनों दलों के बीच मंत्रालय के बंटवारे का अंतिम खाका तैयार हो गया है. गृह मंत्रालय सहित अन्य महत्वपूर्ण विभाग भाजपा के पास ही रहेंगे. उम्मीग है कि भाजपा के पास 21-22, शिवसेना की झोली में 12 और एनसीपी की झोली में 9-10 मंत्रालय जा सकते हैं. 

Devendra Fadnavis Oath: खास है इस बार का इन्विटेशन कार्ड

फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह के लिए जो इन्विटेशन कार्ड तैयार हुआ है, वो बहुत खास है. कार्ड में नए मुख्यमंत्री का नाम 'देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस' लिखा गया है. सरिता उनकी मां और गंगाधर पिता का नाम है. 2014 और 2019 में मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में इन्विटेशन कार्ड में उनकी मां का नाम नहीं लिखा था. कार्यक्रम में करीब 42 हजार लोग शामिल होंगे. अतिथियों में पीएम मोदी, 9-10 केंद्रीय मंत्री और 19 मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम शामिल होंगे. कार्यक्रम में दो हजार वीवीआईपी के बैठने की भी व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम में कई धर्मगुरू भी मौजूद रहेंगे. 

Devendra Fadnavis Oath: सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम

शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि चार हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इनमें 3500 जवान और 520 अधिकारी हैं.  

 

maharashtra Maharashtra CM Announced Maharashtra Cm Devendra fadnavis devendra fadnavis profile Maharashtra new CM face BJP devendra fadnavis live CM Devendra Fadnavis devendra fadnavis news Maharashtra new CM
      
Advertisment