रूसी राष्ट्रपति पुतिन देश में इस ट्रेन से कहते हैं सफर, जिसे माना जाता है चलता फिरता बंकर

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय यात्रा पर 4 दिसंबर को भारत आ रहे हैं. उनकी इस यात्रा को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुतिन की भारत यात्रा के बीच उनकी बख्तरबंद ट्रेन का जिक्र भी तेज हो गया है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय यात्रा पर 4 दिसंबर को भारत आ रहे हैं. उनकी इस यात्रा को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुतिन की भारत यात्रा के बीच उनकी बख्तरबंद ट्रेन का जिक्र भी तेज हो गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Vladimir Putin India Visit

किसी सुरक्षित किले से कम नहीं है पुतिन की ट्रेन Photograph: (Social Media/प्रतीकात्मक)

Vladimir Putin Train: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर, 2025 को भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. पुतिन की इस यात्रा के चलते राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच पुतिन की उस बख्तरबंद ट्रेन की भी चर्चा तेज हो गई है. जिसका इस्तेमाल वे रूस में यात्रा करने के दौरान करते हैं. जिसे चलता फिरता बंकर माना जाता है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की इतनी सीक्रेट लाइफ जीते हैं जिसके बारे में शायद ही किसी को पता हो. इसीलिए पुतिन जब अपने सुरक्षित दफ्तर से बाहर निकलते हैं तब उनके पास ना कोई मोबाइल फोन होता है और ना ही कोई आम फोन.

Advertisment

राष्ट्रपति पुतिन को जब किसी नेता से बात करने की जरूरत पड़ती है तो वह जिस नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं वह शीतयुद्ध के दौर का है. जिसे इंटरसेप्ट करना लगभग असंभव है. जानकारी के मुताबिक, फुल एन्क्रिप्टेड नेटवर्क में डेटा के अलावा मैसेज, कॉल, चैट या फाइलें सबको ऐसे कोड में बदला जा सकता है जिसे कोई तीसरा इंसान ना तो पढ़ सकता है और ना ही उसे समझ सकता है. यही नहीं उसमें किसी भी प्रकार के बदलाव की भी कोई गुंजाइश नहीं होती. उन फाइल को सिर्फ भेजने वाला और उसे पाना वाला ही पढ़ सकता है.

जानें क्या हैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन की ट्रेन की खूबियां

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का विमान और कार बेहद खास हैं. इसके साथ ही उनकी ट्रेन भी किसी किले की तरह सुरक्षित है. पुतिन की ट्रेन सुपर-सीक्रेट आर्मर्ड ट्रेन है. रूस में यात्रा करने के लिए पुतिन इसी ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. जिसे रेलवे ट्रैक पर चलने वाला बंकर भी कहा जा सकता है. इस ट्रेन को आर्मर्ड प्रेसिडेंशियल ट्रेन कहा जाता है.

1. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आर्मर्ड प्रेसिडेंशियल ट्रेन पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है. जिसके हर कोच में मल्टी-लेयर आर्मर प्लेटिंग लगाई गई हैं. ये ट्रेन स्नाइपर राइफल, ऑटोमैटिक हथियार और हैंड ग्रेनेड जैसी फायरिंग को भी झेल सकती है. जो सामान्य ट्रेन के मुकाबले कई गुना ज्यादा मजबूत और शक्तिशाली है.

2. रूसी राष्ट्रपति पुतिन की ये ट्रेन बिना रुके चलती है. पुतिन जहां से इस ट्रेन में सवार होते हैं और जहां उन्हें पहुंचना होता है उन्हीं दो स्थानों पर ये ट्रेन रुकती है. इस ट्रेन की यात्रा को ऐसे निर्धारित किया जाता है कि इसे पूरे रास्ते सिग्नल क्लियर मिलते रहते हैं. यही नहीं जरूरत पड़ने पर इस ट्रेन पर पूरे रूट पर अलग से सुरक्षा बल, ड्रोन और हेलीकॉप्टर को भी तैनात किया जा सकता है.

3. राष्ट्रपति पुतिन की ये सीक्रेट ट्रेन स्पेशल ट्रैक पर चलती है. जब ये ट्रेन ट्रैक पर चलती है तब उस ट्रैक पर कोई ट्रैन नहीं चलती. इस दौरान पुतिन का रूट पूरी तरह ब्लैकआउट रखा जाता है. यानी ये ना तो पब्लिक सिस्टम में नजर आती है और ना ही शेड्यूल में.

ये भी पढ़ें: Putin India Visit: भारत में क्या करेंगे रूसी राष्ट्रपति, खुद पुतिन ने ही कर दिया साफ

4. इसके अलावा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ट्रेन के लिए स्पेशल रेलवे स्टेशनों पर अलग से प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं. जो आम जनता के लिए हमेशा बंद रहते हैं.

5. पुतिन की ट्रेन के अंदर तमाम सुविधाएं भी हैं. जिसमें सिनेमाघर, स्पा, मेडिकल और मिलिट्री कमांड सेंटर शामिल हैं. एक तरह से ये ट्रेन चलता फिरता राष्ट्रपति मुख्यालय है. 

6. राष्ट्रपति पु​तिन की इस ट्रेन में सैटेलाइट एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन भी मौजूद है. बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए इस ये ट्रेन इसलिए बनाई गई है क्योंकि हवाई यात्रा में सैटेलाइट ट्रैकिंग और मिसाइल का खतरा रहता है. जबकि कार काफिले में ड्रोन हमले का खतरा हमेशा बना रहता है. ऐसे में ये ट्रेन सबसे कम नोटिस की जाने वाली, सबसे सुरक्षित और सबसे अधिक नियंत्रित यात्रा-व्यवस्था मानी जाती है.

ये भी पढ़ें: Putin India Visit: पुतिन के दौरे से पहले हाई अलर्ट पर दिल्ली, रूसी राष्ट्रपति के आगमन पर ऐसी रहेगी सुरक्षा

Putin India Visit
Advertisment