Putin India Visit: पुतिन के दौरे से पहले हाई अलर्ट पर दिल्ली, रूसी राष्ट्रपति के आगमन पर ऐसी रहेगी सुरक्षा

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक बार फिर से भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. उनकी ये यात्रा गुरुवार (4 दिसंबर) से शुरु होगी. पुतिन की यात्रा को देखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक बार फिर से भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. उनकी ये यात्रा गुरुवार (4 दिसंबर) से शुरु होगी. पुतिन की यात्रा को देखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi with Vladimir Putin

पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा Photograph: (ANI)

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कल यानी गुरुवार (4 दिसंबर) को भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. पुतिन की यात्रा से पहले सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पुतिन की यात्रा को देखते हुए अधिकारी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुटे हैं. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. बता दें कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन चार दिसंबर को दो दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचेंगे.

Advertisment

पुतिन की यात्रा पर दिल्ली में रहेगी कड़ी सुरक्षा

राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा और कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है. हालांकि, कड़ी सुरक्षा जरूरतों के चलते पुतिन के ठहरने के स्थान समेत उनके प्रवास का सटीक विवरण अभी तक गुप्त रखा गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुतिन की सुरक्षा व्यवस्था में शामिल सभी एजेंसियों को इस दौरे के दौरान लगातार निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. एक सूत्र ने कहा कि, 'उनके आगमन से लेकर उनके जाने तक, हर गतिविधि पर कई सुरक्षा एजेंसियां नजर रखेंगी. साथ ही हम पल-पल की गतिविधियों पर पैनी नजरें रख रहे हैं.'

साफ-सफाई की निगरानी करेंगे दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी

सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन के दौरे के चलते दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी यातायात प्रबंधन से लेकर उन क्षेत्रों की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखेंगे, जहां से रूसी राष्ट्रपति अपने दिल्ली प्रवास के दौरान गुजरेंगे. सूत्रों ने बताया कि, 'पुतिन की यात्रा के लिए तैयार रूट प्लान के अनुसार, आवागमन के मार्ग के लिए व्यापक तैयारी की जा रही हैं. यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए प्रतिबंधों के बारे में भी सलाह दी जा रही है.'

पुतिन की सुरक्षा में तैनात होंगे रूस के 50 से ज्यादा सैनिक

सूत्रों की मानें तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से पहले उनकी अग्रिम सुरक्षा और प्रोटोकॉल टीम के 50 से अधिक सैनिक दिल्ली पहुंच जाएंगे. ये सुरक्षाकर्मी पुतिन के संभावित पड़ावों, गुजरने वाले मार्गों और कार्यक्रम स्थलों के साथ समग्र सुरक्षा ढांचे का विस्तार से निरीक्षण करेंगे. सूत्रों की मानें तो, पुतिन की यात्रा के दो दिनों के दौरान, दिल्ली में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा, जिसमें दिल्ली पुलिस के अलावा केंद्रीय एजेंसियां और पुतिन की निजी सुरक्षा टीम भी शामिल होगी.

ये भी पढ़ें: अभेद्य किले की तरह है पुतिन का सुरक्षा कवच, भारत दौरे से पहले डाल लें एक नजर

इस दौरान स्वाट टीम, आतंकवाद-रोधी दस्तों और त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) समेत विशेष इकाइयां दिल्ली में रणनीतिक स्थानों पर तैनात रहेंगी. साथ ही ड्रोन, सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी. इसके अलावा तकनीकी खुफिया प्रणालियों को भी सुरक्षा में तैनात किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Putin India Visit: रूसी तेल खरीदने की वजह से अमेरिका भारत पर दबाव डाल रहा है, रूस बोला- ये उनका आपसी मुद्दा

Putin India Visit
Advertisment