Putin India Visit: भारत में क्या करेंगे रूसी राष्ट्रपति, खुद पुतिन ने ही कर दिया साफ

Putin India Visit: रूस और भारत के रिश्तों को नई मजबूती मिलने वाली है. रूसी राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आने वाले हैं. दौरे से पहले पुतिन ने इस बारे में बात की, आइये इस बारे में जानते हैं…

Putin India Visit: रूस और भारत के रिश्तों को नई मजबूती मिलने वाली है. रूसी राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आने वाले हैं. दौरे से पहले पुतिन ने इस बारे में बात की, आइये इस बारे में जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Russian President Putin to visit India

पीएम मोदी और प्रेसिडेंट पुतिन: (ANI)

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चार दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. वे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. वे 23वें भारत और रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. एक कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति पुतिन ने बताया कि उनकी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जल्द मुलाकात होने वाली है. इस दौरान, भारत के साथ व्यापार और आयात को लेकर विस्तृत चर्चा होने वाली है. 

Advertisment

पुतिन के भारत दौरे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Putin India Visit: रूसी तेल खरीदने की वजह से अमेरिका भारत पर दबाव डाल रहा है, रूस बोला- ये उनका आपसी मुद्दा

पुतिन ने कहा कि रूस अपनी स्वतंत्र आर्थिक नीति पर काम करता रहेगा, जिसमें सिर्फ अपने देश के हित को ध्यान में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि तीन वर्षों से रूस के साथ भारत और चीन के व्यापार में बढ़ोत्तरी हुई है. पुतिन ने यूरोप पर निशाना साधते हुए कहा कि यूरोप अगर युद्ध लड़ना चाहता है तो हम अब तैयार हैं. यूरोपीय देशों को शांति से कुछ नहीं लेना देना, वे सिर्फ युद्ध को बढ़ावा दे रहे हैं. 

पुतिन के भारत दौरे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Putin India Visit: रूस से टॉयलेट लाएंगे पुतिन, राशन और पानी भी; जानें रूसी राष्ट्रपति सुरक्षा प्रोटोकॉल

पश्चिमी देशों पर आरोप

पुतिन ने कहा कि दुनिया भारी उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है. वजह ये है कि देश अपने एकाधिकार वाले दबदबे का इस्तेमाल करके दूसरों पर दबाव डाल रहे हैं. पश्चिमी देशों पर उन्होंने आरोप लगाया है कि वे मुकाबला खत्म करना चाहते हैं. लेकिन वे इसमें नाकाम रहे हैं और आगे भी नाकाम ही रहेंगे. बता दें, पुतिन का भारत दौरा वर्तमान की परिस्थितियों में बहुत अहम है. भारत और रूस की दोस्ती से सुदर्शन चक्र जैसी शक्ति मिलेगी. 

पुतिन के भारत दौरे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Putin India Visit: भारत यात्रा पर आ रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने का बड़ा मौका

Putin India Visit
Advertisment