Putin India Visit: रूस से टॉयलेट लाएंगे पुतिन, राशन और पानी भी; जानें रूसी राष्ट्रपति सुरक्षा प्रोटोकॉल

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत आने से पहले ही उनकी सुरक्षा टीम भारत आ चुकी है. पुतिन की सुरक्षा भारत में कैसी रहेगी. उनका खाना-पीना कैसा होगा, आइये जानते हैं…

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत आने से पहले ही उनकी सुरक्षा टीम भारत आ चुकी है. पुतिन की सुरक्षा भारत में कैसी रहेगी. उनका खाना-पीना कैसा होगा, आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Russian President Vladimir Putin India visit know this Security Protocol

Russian President Vladimir Putin (President of Russia)

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत का दौरा करने वाले हैं. वे चार से पांच दिसंबर को भारत में रहेंगे. उनकी यात्रा को लेकर सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गई है. रूस की सुरक्षा एजेंसी पहले ही भारत पहुंच गई है. ऐसे में आइये जानते हैं, दूसरे देशों में रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा कैसी होती है… 

Advertisment

पुतिन दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक हैं. इसलिए उनकी सुरक्षा व्यवस्था भी उसी स्तर की होने वाली है. दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष के भारत दौरे पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाते हैं लेकिन पुतिन की सुरक्षा थोड़ी अलग है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन जहां भी जाते हैं, उससे पहले उनके सुरक्षाकर्मी वहां पहले ही पहुंच जाते हैं और आम लोगों में घुलमिल जाते हैं. क्रेमलिन की मानें तो जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या और स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हत्या के प्रयास के बाद से पुतिन की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है. 

लैब में टेस्टिंग के बाद ही खाना खाते हैं पुतिन 

पुतिन के काफिले में एक पोर्टेबल लैब भी इस्तेमाल की जाती है, जिसमें हर प्रकार के भोजन की जांच की जाती है. पुतिन के खाने की टेस्टिंग सिर्फ विदेश दौरे पर ही नहीं बल्कि देश के अंदर भी कहीं आने-जाने पर उसी सख्ती के साथ होती है. पुतिन लैब से पॉजिटिव टेस्ट रिपोर्ट मिलने के बाद ही खाना खाते हैं.  

हमेशा निजी कुक के हाथ का ही खाना खाते हैं पुतिन

पुतिन हमेशा अपने खानसामा के हाथ से बना खाना ही खाते हैं. वे जहां भी जाते हैं अपने खानसामों की टीम अपने साथ में रखते हैं. उनका रसोइया ही उनके लिए खाना बनाते है और रसोइये द्वारा बना खाना भी पहले लैब में ही टेस्ट होता है. रूसी राष्ट्रपति अपने साथ किराने का सामान भी लेकर आते हैं. पुतिन के काफिले में पीने का पानी तक शामिल होता है. 

टॉयलेट भी साथ लेकर आते हैं पुतिन

खास बात है कि सिर्फ खाना-पीना और लैब ही नहीं पुतिन अपने साथ खुद का पोर्टेबल टॉयलेट भी लेकर आते हैं. वे अपनी पॉटी भी दूसरे देश में नहीं छोड़ते. इसकी वजह है कि अगर पुतिन की पॉटी किसी ने टेस्ट कर ली तो उनके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी लीक हो जाएगी. ये रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकती है.

Putin India Visit
Advertisment