रूस ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को दी मान्यता, नए राजदूत का स्वीकार किया परिचय पत्र

Russia-Afghanistan Relation: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता देने वाला रूस दुनिया का पहला देश बन गया है. रूस ने गुरुवार को तालिबान के नए राजदूत का परिचय पत्र स्वीकार कर तालिबान सरकार को स्वीकृति दी.

Russia-Afghanistan Relation: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता देने वाला रूस दुनिया का पहला देश बन गया है. रूस ने गुरुवार को तालिबान के नए राजदूत का परिचय पत्र स्वीकार कर तालिबान सरकार को स्वीकृति दी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Putin and Taliban Leaders

रूस ने तालिबान सरकार को दी मान्यता Photograph: (Social Media)

Russia-Afghanistan Relation: रूस ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता दे दी है. इसी के साथ वह तालिबान सरकार को मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. बता दें कि रूस ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी. रूस ने कहा कि उसने अफगानिस्तान के नए राजदूत का परिचय पत्र स्वीकार कर लिया है. इसके बाद ये तय हो गया कि रूस ने तालिबान सरकार को मान्यता दे दी है और अब वह दुनिया का पहला देश भी बन गया है. जिसने वहां की तालिबान सरकार को स्वीकार कर लिया है.

Advertisment

रूस ने तालिबान को प्रतिबंधित संगठनों की सूची से हटाया

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश के बाद मॉस्को ने तालिबान को अपनी प्रतिबंधित संगठनों की सूची से हटाने का एलान किया. जिसे नए युग की शुरुआत माना जा रहा है. बता दें कि सोवियत संघ के वक्त अफगानिस्तान रूस और अमेरिका के बीच शीत युद्ध का केंद्र बन गया था. उस समय सोवियत संघ ने अपनी सेना को वहां भेजा था. जिससे निपटने के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान की मदद से मुजाहिदीन तैयार किए. हालांकि जब रूसी सेना वहां से हट गई तो इसका परिणाम अफगानिस्तान को झेलना पड़ा.

रूस के इस कदम पर क्या बोला अफगानिस्तान

रूस द्वारा तालिबान सरकार को स्वीकार करने के बाद अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने खुशी जताई. विदेश मंत्रालय ने रूस के इस निर्णय को ऐतिहासिक बताया. तालिबान सरकार में विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने रूस के इस फैसला का स्वागत करते हुआ कहा कि यह फैसला "अन्य देशों के लिए एक अच्छा उदाहरण" है. साथ ही इससे अफगानिस्तान को वैश्विक मंच पर मान्यता मिलने की दिशा में भी वृद्धि होगी.

अफगानिस्तान में 2021 में लागू हुआ था तालिबान शासन

बता दें कि अफगानिस्तान में अगस्त 2021 में सत्ता परिवर्तन हुआ था. उसके बाद यहां तालिबान का शासन स्थापित हो गया था. अमेरिकी सेना के देश छोड़ने के बाद देश का नेतृत्व तालिबानी नेताओं के हाथ में पहुंच गया था. वर्तमान में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी हैं. अब रूस ने तालिबान सरकार को मान्यता दे दी है साथ ही तालिबान को गैरकानूनी संगठनों की सूची से भी हटा दिया है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम में 587 रन है भारत की जीत की गारंटी, यहां 500 से ज्यादा रन बनाने पर कभी नहीं हारी कोई टीम

ये भी पढ़ें: US: राष्ट्रपति ट्रंप की बड़ी जीत, 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर अमेरिकी संसद ने लगाई मुहर

russia president putin Vladimir Putin Russia News world news in hindi Taliban Government afghanistan russia
Advertisment