आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हुआ QUAD, एक सुर में की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, दोषियों को सजा दिलाने की कही बात

QUAD: क्वाड ने भी अब आतंकवाद को लेकर वैश्विक मंच पर पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर आईना दिखाया है. क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले की एक सुर में निंदा की गई.

QUAD: क्वाड ने भी अब आतंकवाद को लेकर वैश्विक मंच पर पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर आईना दिखाया है. क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले की एक सुर में निंदा की गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
QUAD Foreign ministers

आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हुआ QUAD Photograph: (ANI)

QUAD: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों को निशाना बनाकर आतंकियों ने हमला किया था. जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. इस आतंकी हमले की दुनियाभर में आलोचना की गई थी. अब क्वाड ने भी इस आतंकी हमले पर नाराजगी जताई है. इस आतंकी हमले पर अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने एकजुट होकर कहा कि, पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों, इसके साजिशकर्ताओं और इसके लिए फंड करने वालों को हर हाल में सजा मिलनी चाहिए.

Advertisment

क्वाड ने जारी किया संयुक्त बयान

बता दें कि क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद मंगलवार को संयुक्त बयान जारी किया गया. इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग और जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया ने भाग लिया. चारों देशों के नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख दिखाया साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ाने की भी बात दोहराई.

दक्षिण चीन सागर की स्थिति जताई चिंता

क्वाड देशों के नेताओं ने अपने संयुक्त बयान में पूर्वी चीन सागर और दक्षिण चीन सागर की स्थिति को लेकर भी गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि, इन इलाकों में तनाव और अस्थिरता इस इलाके लिए खतरा है. क्वाड नेताओं ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त और खुला रखा जाए. जिससे सभी देश शांति और समृद्धि के साथ आगे बढ़ सकें.

क्वाड के इस बयान से साफ है कि क्वाड देश आतंकवाद के साथ-साथ क्षेत्रीय अशांति के खिलाफ मिलकर काम करने को सहमत हैं. इसके बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'यह मुलाकात बहुत फायदेमंद रही.' उन्होंने कहा कि क्वाड अब पहले से अधिक केंद्रित होकर समकालीन चुनौतियों और मौकों पर काम करेगा. इसके साथ ही विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा कि, भारत को अपने लोगों को आतंकवाद से बचाने का पूरा हक है.

आतंकवाद के खिलाफ काम करने को तैयार क्वाड

विदेश मंत्री ने क्वाड देशों के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ मजबूत रणनीति बनाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि इस बैठक में न सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाने का अवसर था बल्कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने के लिए भी ठीक अवसर था. क्वाड ने वादा किया कि वह क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने को तत्पर हैं.

ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ भक्तों का पहला जत्था, 3500 से ज्यादा तीर्थयात्री करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

ये भी पढ़ें: PM Modi Visit: पांच देशों की 8 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, सबसे पहले जाएंगे घाना

world news in hindi S Jaishankar Foreign Minister S Jaishankar QUAD washington dc
      
Advertisment