PM Modi Visit: पांच देशों की 8 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, सबसे पहले जाएंगे घाना

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए. पीएम मोदी की यात्रा का पहला पड़ाव अफ्रीकी देश घाना से शुरू होगा. उसके बाद वे त्रिनिदाद व टोबैगो की यात्रा करेंगे.

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए. पीएम मोदी की यात्रा का पहला पड़ाव अफ्रीकी देश घाना से शुरू होगा. उसके बाद वे त्रिनिदाद व टोबैगो की यात्रा करेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Visit 5 country

पांच देशों की 8 दिवसीय यात्रा पर आज रवाना होंगे पीएम मोदी Photograph: (DD/ANI)

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (2 जुलाई, 2025) को पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए. पीएम मोदी की ये यात्रा घाना से शुरू होगी.  जबकि यात्रा का आखिरी पड़ाव नामिबिया होगा. उसके बाद पीएम मोदी 9 जुलाई को वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को काफी महत्वाकांक्षी माना जा रहा है. क्योंकि इस यात्रा में पीएम मोदी ग्लोबल साउथ के पांच प्रमुख देशों घाना, त्रिनिदाद व टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामिबिया के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मुलाकात और बैठक करेंगे. पीएम मोदी की इस यात्रा का मकसद भारत के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है. इसके साथ ही ब्रिक्स समिट में भाग लेकर वैश्विक मंच पर भारत के दृष्टिकोण को दुनिया के सामने लाना है.

पहला बार घाना जा रहे पीएम मोदी

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा घाना से शुरू होगी. पीएम मोदी घाना में 2-3 जुलाई को रहेंगे. पीएम मोदी के ये पहली द्विपक्षीय यात्रा है. यही नहीं बीते 30 सालों में ये पहला अवसर है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री अफ्रीकी देश घाना की यात्रा कर रहा है. घाना की यात्रा से पीएम मोदी व्यापार, ऊर्जा, रक्षा एवं विकास साझेदारी को बढ़ाना देना है. इसके साथ ही भारत-ECOWAS और अफ्रीकी संघ के रिश्तों को मजबूत करने की भी पहल कर रहा है.

3-4 जुलाई को त्रिनिदाद व टोबैगो की यात्रा करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना के बाद त्रिनिदाद व टोबैगो के दौरे पर जाएंगे. बता दें कि 1999 के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस देश की यात्रा पर जा रहा है. पीएम मोदी इस दौरान त्रिनिदाद व टोबैगो के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित कर सकते हैं. पीएम मोदी का ये दौरा दोनों देशों के द्विपक्षीय एवं सांस्कृतिक जुड़ाव को नई पहचान देगा.

4-5 जुलाई को अर्जेंटीना में रहेंगे पीएम मोदी

त्रिनिदाद व टोबैगो के बाद पीएम मोदी अर्जेंटीना पहुंचेंगे. पीएम मोदी ये यात्रा 4-5 जुलाई को होगी. पीएम मोदी का ये पहला अर्जेंटीना दौरा है. जो 57 सालों में पहली बार किसी प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी रक्षा, कृषि, खनन, तेल, गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, और UPI जैसी डिजिटल साझेदारी जैसे विषयों पर अर्जेंटीना का राष्ट्राध्यक्ष के साथ बात करेंगे.

ब्राजील और नामिबिया भी जाएंगे पीएम मोदी

इसके बाद पीएम मोदी 5 जुलाई को ब्राजील पहुंचेंगे. पीएम मोदी की ये यात्रा 8 जुलाई तक चलेगी. पीएम मोदी चौथी बार ब्राजील जा रहे हैं. यहां वे 17वें बिक्स (BRICS) समिट में भाग लेंगे. इस सम्मेलन का केन्द्र बिंदु ग्लोबल रिकवरिंग, AI, क्लाइमेट, आर्थिक सुधार व स्वास्थ्य है. इसके साथ ही पीएम मोदी राष्ट्रपति लूला से द्विपक्षीय बैठक करेंगे. जिसमें व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और स्वास्थ्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाया देने पर चर्चा होगी. यात्रा के आखिरी पड़ाव में पीएम मोदी 9 जुलाई को नामिबिया जाएंगे. ये पीएम मोदी की पहली और भारत के तीसरे पीएम की यात्रा होगी. जहां पीएम मोदी राष्ट्रपति नेटुम्बो नांदी नदैतवा से मुलाकात करेंगे और वहां की संसद में संबोधन देंगे.

ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW: इंग्लैंड की धरती पर भारत की बेटियों का दबदबा, लगातार दूसरे टी20 में चटाई धूल, ये रहीं जीत की हीरो

ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ भक्तों का पहला जत्था, 3500 से ज्यादा तीर्थयात्री करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

PM modi Prime Minister Narendra Modi National News In Hindi PM Modi Visit PM Modi Brazil Visit
Advertisment