Russia Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने दुश्मन से तुरंत बदला लेने में यकीन रखते हैं. मंगलवार को एक बम ब्लास्ट में मारे गए पुतिन के करीब लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की हत्या का भी उन्होंने दूसरे ही दिन बदला ले लिया. दरअसल, लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की हत्या से गुस्साए पुतिन ने बुधवार को यूक्रेन पर जोरदार हमले कराए. इन हमलों में यूक्रेन के कई सैनिकों के मारे जाने की खबर सामने आई है. यही नहीं इस हमले में कई अमेरिकी सैन्य वाहन भी ध्वस्त हो गए हैं. जिसका रूस ने दावा किया है.
तीन साल से चल रहा है युद्ध
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले करीब तीन सालों से युद्ध चल रहा है. इस बीच मंगलवार (17 दिसंबर) को पुतिन के करीबी लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की मॉस्को में हत्या कर दी गई. जिसका आरोप यूक्रेन पर लगा. जनरल की हत्या के बाद रूस ने यूक्रेन पर पिछले 24 घंटे में जमकर कहर बरपाया. इस दौरान रूस ने यूक्रेन पर कई हमले किए. रूस ने एयर स्ट्राइक कर यूक्रेन में तबाही मचा दी. जिसे लेकर रूसी रक्षा मंत्रालय ने बड़ा दावा किया. रूस ने कहा कि इन हमलों में यूक्रेन के 540 सैनिक मारे गए हैं. इसके साथ ही इन हमलों में अमेरिका और यूक्रेन के कई सैन्य और बख्तरबंद वाहन भी नष्ट हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: One Nation One Election Bill के लिए JPC गठित, अनुराग ठाकुर-प्रियंका गांधी समेत ये 31 सदस्य शामिल
रूस पर किए गए 11 हमले
इसके साथ ही रूस ने दावा किया है कि उसके खिलाफ यूक्रेन की ओर से 11 निशाने दागे गए. लेकिन रूस के जैपड वेस्ट और तसेंट्र केंद्र ग्रुप ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया. इसके साथ ही जापाड ग्रुप ने 440 यूक्रेनी सैनिक भी रूस के इन हमलों में मारे गए हैं. वहीं रूस ने दावा किया है कि डोनेट्स्क क्षेत्र के स्टारी टेर्नी और ट्रूडोव इलाकों पर रूसी सेना ने कब्जा कर लिया है.
ये भी पढ़ें: China से आई India के लिए गुड न्यूज, NSA डोभाल के बीजिंग दौरे पर 6 बड़े समझौते, टेंशन में पाकिस्तान!
मंगलवार को मॉस्को में हुआ था धमाका
गौरतलब है कि मंगलवार को रूस की राजधानी मॉस्को में रूसी जनरल किरिलोव की उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वह अपने अपार्टमेंट से बाहर जा रहे थे. उनकी हत्या के लिए अपार्टमेंट के बाहर एक स्कूटर में बम छिपाकर रखा गया था. जैसे ही वे स्कूटर के पास पहुंचे उसमें धमाका हो गया. इस हमले में उनके असिस्टेंट की भी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Mumbai: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी यात्रियों से भरी नाव, 13 लोगों की मौत, कई लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
जिसके बाद रूसी एजेंसियों ने दावा किया था कि इस हमले के पीछे यूक्रेनी खुफिया एजेंसियों का हाथ है. जानकारी के मुताबिक, इस हमले को उज्बेकिस्तान के रहने वाले एक शख्स ने अंजाम दिया था. ऐसा कहा जा रहा है कि इस हमले के लिए यूक्रेन ने उसे एक लाख डॉलर यानी करीब 84.88 लाख रुपयों के अलावा रहने का इंतजाम कराया था.