Mumbai: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी यात्रियों से भरी नाव, 13 लोगों की मौत, कई लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

Mumbai Boat Capsized: मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास एक नाव पलट गई है. हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Mumbai Boat Accident

मुंबई तट पर समुद्र में पलटी नाव (Social Media)

Mumbai Boat Capsized: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी एक नाव के पलटने की खबर है. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं. जानकारी के मुताबिक, 60 लोगों को लेकर जा रही एक नाव गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलट गई. तटरक्षक बलों ने हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया और सभी लोगों को बाहर निकाल लिया. हालांकि एक शख्स की मौत हो गई और पांच लोग अभी भी लापता हैं.

Advertisment

भारतीय तटरक्षक के जहाज सुभद्रा कुमारी चौहान को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है. बताया जा रहा है कि एक यात्री का शव भी समुद्र से बरामद किया गया है. इसके साथ ही आईसीजी जहाजों द्वारा भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. भारतीय तटरक्षक के एक अधिकारी ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan: बीकानेर की महाजन फायरिंग रेंज में बम ब्लास्ट, दो सैनिक शहीद, एक घायल

स्टीमर ने मारी नाव में टक्कर

बताया जा रहा है कि हादसा एक तेज रफ्तार स्टीमर की वजह से हुआ.  स्टीमर ने नाव में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे नाव समुद्र में पलट गई. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्टीमर पर कई लोग सवार हैं और वह समुद्र में मस्ती करते हुई तेज रफ्तार से स्टीमर को चला रहे हैं. तभी अचानक से स्टीमर नाव की दिशा में चला जाता है. जब तक कि स्टीमर को रुकता तब तक वह नाव में घुस गया. हालांकि अभी तक इस वीडियो की किसी ने आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है.

ये भी पढ़ें: School Holiday Cancelled: स्कूलों में रद्द क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां, लागू हुआ नया निमय

नाव और हेलीकॉप्टर से चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन 

नौसेना द्वारा तटरक्षक बल और समुद्री पुलिस ने समुद्र में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बचाव अभियान में नौसेना की 11 नावें, समुद्री पुलिस की तीन नावें, तटरक्षक की एक नाव रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है. इनके अलावा 4 हेलीकॉप्टर को भी खोज और बचाव अभियान में लगाया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा बुधवार शाम करीब 4 बजे हुआ. बता दें कि गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा गुफाओं की यात्रा के लिए सार्वजनिक घाट उपलब्ध हैं जो स्मारक के पूर्व में स्थित है. यह घटना एलिफेंटा द्वीप के करीब हुई. नाव लोगों को लेकर गेटवे ऑफ इंडिया वापस आ रही थी.

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने जीवन भर किया बाबा साहब अंबेडकर का अपमान', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले गृह मंत्री अमित शाह

Boat Accident Boat collides MAHARASHTRA NEWS mumbai news Mumbai News In Hindi
      
Advertisment