Rajasthan: बीकानेर की महाजन फायरिंग रेंज में बम ब्लास्ट, दो सैनिक शहीद, एक घायल

Mahajan Firing Range Blast: राजस्थान के बीकानेर की महाजन फायरिंग रेंज में बुधवार को ब्लास्ट हो गया. जिसमें दो सैनिक शहीद हो गए. जबकि एक सैनिक घायल भी हुआ है.

Mahajan Firing Range Blast: राजस्थान के बीकानेर की महाजन फायरिंग रेंज में बुधवार को ब्लास्ट हो गया. जिसमें दो सैनिक शहीद हो गए. जबकि एक सैनिक घायल भी हुआ है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Mahajan Firing Range Blast

बीकानेर की महाजन फायरिंग रेंज में धमाका (Social Media)

Mahajan Firing Range Blast: राजस्थान के बीकानेर में स्थिर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बम ब्लास्ट की खबर है. बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट में दो सैनिकों शहीद हो गए. जबकि एक सैनिक घायल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, ये बम धमाका युद्धाभ्यास के दौरान हुआ. घायल सैनिक को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर चंडीगढ़ के अस्पताल भेजा गया है.

Advertisment

तोप में गोला लोड करने वक्त हुआ धमाका

लूणकरणसर के क्षेत्राधिकारी नरेंद्र पूनिया के मुताबिक, बम धमाका उस वक्त हुआ जब जब जवान तोप में गोला लोड कर रहे थे. तभी ब्लास्ट हो गया. बम धमाके में एक हवलदार और एक कांस्टेबल शहीद हो गए. बम धमाके में शहीद हुए सैनिकों में एक राजस्थान के दौसा और दूसरा सैनिक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. इस बम ब्लास्ट में एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे हेलीकॉप्टर के जरिए चंडीगढ़ भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: पटरी पर लौटा ड्रैगन, चीनी सरकार ने कहा- हम भारत के साथ ईमानदारी से काम करने के लिए तैयार हैं

तीन दिन में दूसरी बार हुआ हादसा

बता दें कि बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान इस तहर का ये दूसरा मामला सामने आया है. तीन दिन पहले भी यहां एक जवान की मौत हुई थी. उस वक्त जवान तोप को टोइंग व्हीकल से अटैच कर रहा था. लेकिन तभी तोप फिसल गई. इससे जवान बीच में दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Sanjeevani Yojana: बुजुर्गों के लिए अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, प्राइवेट-सरकारी अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज

रक्षा प्रवक्ता का आया बयान

बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुए धमाके पर रक्षा प्रवक्ता का भी बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान टैंक में गोला-बारूद लोड करते वक्त बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में दो सैनिकों की मौत हो गई. इस हादसे में एक जवान घायल भी हो गया है.

ये भी पढ़ें: ‘अमित शाह ने कांग्रेस के काले इतिहास को किया उजागर’, अंबेडकर पर टिप्पणी विवाद पर बोले PM मोदी, जानें- पूरा बयान

उन्होंने बताया कि जब सैनिक गोला-बारूद लोड कर रहे थे, तभी चार्जर में धमाका हो गया. इस हादसे में सेना के दो जवानों की मौत हो गई. जबकि एक जवान घायल हो गया. शूटिंग रेंड में धमाके की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. लूणकरणसर के डीएसपी नरेंद्र कुमार पूनिया ने बताया कि तीन सैनिक टैंक के साथ अभ्यास कर रहे थे. तभी विस्फोट हो गया. जिसमें आशुतोष मिश्रा और जितेंद्र की मौत हो गई.

Bomb Blast Rajasthan News rajasthan news in hindi Bikaner Shooting Range
      
Advertisment