‘अमित शाह ने कांग्रेस के काले इतिहास को किया उजागर’, अंबेडकर पर टिप्पणी विवाद पर बोले PM मोदी, जानें- पूरा बयान

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ बीआर अंबेडकर पर टिप्पणी विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा कि अमित शाह ने कांग्रेस को एक्सपोज करने का काम किया है.

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ बीआर अंबेडकर पर टिप्पणी विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा कि अमित शाह ने कांग्रेस को एक्सपोज करने का काम किया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
PM Modi and Amit Shah

‘अमित शाह ने कांग्रेस के काले इतिहास को किया उजागर’, अंबेडकर पर टिप्पणी विवाद पर बोले PM मोदी, जानें- पूरा बयान

PM Modi Attack on Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह की डॉक्टर बीआर अंबेडर पर टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दलित आइकन की विरासत को खत्म करने के लिए गंदी चालें चलीं. पीएम मोदी ने कहा कि अमित शाह ने कांग्रेस के काले इतिहास को उजाकर किया है. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर अंबेडकर को भारत रत्न न देने का आरोप लगाया. इस पूरे मामले पर पीएम मोदी का बयान जानने लायक है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: संविधान, आरक्षण और ट्रिपल तलाक समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस को जमकर घेरा, जानिए- अमित शाह की 10 बड़ी बातें

'कांग्रेस ने अंबडेकर को अपमानित किया'

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'अगर कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ तंत्र, यह सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ उनके कई सालों के कुकर्मों, खासकर डॉक्टर अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छिपा सकते हैं, तो वे बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं!' पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉक्टर अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है.' 

जरूर पढ़ें: One Nation One Election Bill: मत विभाजन से गायब रहे ये सांसद, गडकरी-गिरिराज-सिंधिया भी शामिल! एक्शन लेगी BJP?

'SC\ST के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया'

पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'कांग्रेस चाहे जितनी कोशिश कर ले, लेकिन वे इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि एससी/एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार उनके शासन में हुए हैं. वे सालों तक सत्ता में रहे, लेकिन एससी और एसटी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए कुछ भी ठोस नहीं किया.'

जरूर पढ़ें: आखिर Sambhal में 46 सालों से क्यों बंद था मंदिर? सामने आया 1978 के दंगों का खौफनाक सच, जानकर कांप जाएगी रूह!

आखिर अमित शाह ने क्या कहा था?

बता दें कि पीएम मोदी ने ये बयान गृहमंत्री अमित शाह की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर की उस टिप्पणी को लेकर दिया है, जिसमें अमित शाह ने कहा था कि 'अभी एक फैशन हो गया है - अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर.' अमित शाह ने कहा, 'अगर भगवान का इतना नाम लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता है.'  

जरूर पढ़ें: नशे के सौदागरों की तोड़ी कमर, करोड़ों के ड्रग्स की जब्ती-95 पेडलर्स अरेस्ट, जानिए- क्या है ऑपरेशन गरुड़

 

Narendra Modi amit shah national news National News In Hindi latest news in Hindi BR Ambedkar DR BR Ambedkar latest national news
      
Advertisment