School Holiday Cancelled: इस राज्य में स्कूलों में रद्द क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां, लागू हुआ नया निमय

स्कूलों में छुट्टियों को लेकर आ गया नया निमय. अब सर्दियों की छुट्टियों को शिक्षा विभाग ने किया रद्द. स्कूलों के साथ-साथ टीचर्स को भी दी गई नई जिम्मेदारी, विभाग रखेगा निगरानी.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
School Holiday Cancelled News

School Holiday Cancelled: सर्दियां बढ़ने के साथ ही स्कूलों या फिर शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का ऐलान कर दिया जाता है. खासतौर पर क्रिसमस और न्यू ईयर पर तो लंबी छुट्टियां स्कूलों में लगा दी जाती हैं. लेकिन अब शिक्षा विभाग की ओर से नियम में बदलाव कर दिया गया है और स्कूलों को 31 दिसंबर तक चालू रखने के निर्देश भी शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दिए गए हैं. 

Advertisment

शिक्षा विभाग का बड़ा निर्देश जारी

दरअसल शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों की छुट्टियों का शेड्यूल बदल दिया गया है. नई व्यवस्था के तहत अब सर्दियों की छुट्टियाों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. ये फैसला हिमाचल प्रदेश में लिया गया है. दरअसल स्कूलों में गैर वार्षिक बोर्ड क्लास के स्टूडेंट्स की एग्जाम 23 दिसंबर तक चलेंगी. लेकिन इन परीक्षाओं के बाद भी स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे. 

31 दिसंबर तक चालू रहेंगे स्कूल

शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक स्कूलों को 31 दिसंबर तक चालू रखना होगा. सामान्य दिनों की तरह ही स्कूल लगेंगे और स्कूल में रोज प्रार्थना सभी भी होगी. मिड मिल भी दिया जाएगा. 

टीचर्स को दी गई खास जिम्मेदारी

स्कूलों को खुला रखने के साथ ही टीचर्स को भी शिक्षा विभाग की ओर से अहम जिम्मेदारी दी गई है. दरअसल इन दिनों में शिक्षकों को पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में कमजोर स्टूडेंट्स की खामियां दूर करेंगे. सभी स्कूलों को इससे जुड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 

हर दिन स्कूलों का किया जाएगा दौरा

नए निमय के चलते स्कूल इसका पालन कर रहे हैं या नहीं इसको लेकर भी नजरें रखी जाएंगी. शिक्षा विभाग की ओर से एक दल स्कूलों का दौरा करेगा और इस बात पर निगरानी रखेगा कि स्कूल नए नियम पर सुचारू रूप से लागू कर रहे हैं या नहीं. स्कूलों में बच्चे आ रहे हैं या नहीं. टीचर्स को जो जिम्मेदारी दी गई है उसका पालन हो रहा है या नहीं. 

school holiday latest utility news today Utility News utility Utility News Lates School Winter Vacations utility news News School News utility breaking news Latest Utility Latest Utility News School Holiday News utility news in hindi
      
Advertisment