कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर फायरिंग, रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी, कहा- 'ये तो बस शुरुआत है'

Gang War in Canada: कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर फायरिंग की खबर है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है. साथ ही चेतावनी दी है कि ये तो अभी शुरुआत है. समझ आया तो ठीक नहीं तो अगली बार मार डालेंगे.

Gang War in Canada: कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर फायरिंग की खबर है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है. साथ ही चेतावनी दी है कि ये तो अभी शुरुआत है. समझ आया तो ठीक नहीं तो अगली बार मार डालेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gang War in Canada

कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर फायरिंग Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

Gang War in Canada: कनाडा में एक बार फिर से गैंगवार की घटना सामने आई है. जहां रोहित गोदारा गैंग के शूटर्स ने पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर फायरिंग करने की जिम्मेदारी ली है. इसके साथ ही रोहित गोदारा गैंग ने कहा है कि ये तो अब शुरुआत है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी की घटना को रोहित गोदारा से जुड़े तीन शूटर्स ने की है. ये घटना हाल के दिनों में कनाडा में सक्रिय भारतीय गिरोहों द्वारा की गई गोलीबारी की कई  घटनाओं के बीच आई है. गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गिरोहों से जुड़े हमले शामिल हैं.

Advertisment

गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में किया दावा

गोदारा गैंग ने पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर गोलीबारी करने की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. इस पोस्ट को रोहित गोदारा गैंग से जुड़े गैंगस्टर महेंद्र शरण ने किया. सोशल मीडिया पोस्ट में महेंद्र सरन दिलाना, राहुल रिनाउ और विक्की फलवान नाम के सदस्यों द्वारा गोलीबारी की बात कही गई. पोस्ट में लिखा, "हमने कनाडा में तेजी कहलों पर गोलीबारी की थी. उसके पेट में गोली लगी थी. अगर वह समझ गया तो ठीक है. अगर नहीं, तो अगली बार हम उसे खत्म कर देंगे."

Rohit Godara Gang
कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर फायरिंग Photograph: (Social Media)

मदद करने वालों को दी चेतावनी

इसके साथ ही इस पोस्ट में दावा किया गया है कि तेजी कहलों गिरोह के सहयोगियों के खिलाफ हमले की योजना बनाने में शामिल था और चेतावनी दी गई है कि इसी तरह की कार्रवाई के गंभीर परिणाम हो सकते हैं. इस कबूलनामे में गिरोह के प्रतिद्वंद्वियों, व्यापारियों, बिल्डरों और वित्तीय बिचौलियों की मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति को धमकियां भी दी गई हैं.

सोशल मीडिया पोस्ट में आगे कहा गया है कि, "मैं यह स्पष्ट कर दूं कि अगर कोई गलती से भी हमारे दुश्मनों का समर्थन करता है या उनकी किसी भी तरह से मदद करता है, तो हम उनके परिवारों को नहीं छोड़ेंगे. हम उन्हें बर्बाद कर देंगे. यह सभी भाइयों, व्यापारियों, बिल्डरों, हवाला कारोबारियों और अन्य सभी के लिए एक चेतावनी है. अगर कोई मदद करता है, तो वह हमारा दुश्मन होगा. यह तो बस शुरुआत है. आगे-आगे देखिए क्या होता है."

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेट ओवल में ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड है डरावना, दूसरे वनडे में भारत के लिए बनेंगे खतरा

ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली, देशवासियों को दी शुभकामनाएं, PM मोदी को लेकर कही ये बात

world news in hindi canada shooting Gang War In Canada Teji Kahlon Rohit Godara gang Punjabi Singer
Advertisment