ट्रंप ने न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर ममदानी से व्हाइट हाउस में की मुलाकात, कहा- 'मुझे भरोसा वे अच्छा काम करेंगे'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भरोसा जताया कि ममदानी अच्छा काम करेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भरोसा जताया कि ममदानी अच्छा काम करेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Donald Trump meets New York Mayor Zohran Mamdani

ट्रंप ने की न्यूयॉर्क से मेयर से मुलाकात Photograph: (X@WhiteHouse)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने ममदानी की तारीफ करते हुए कहा कि, उन्हें पूरा भरोसा है कि ममदानी अच्छा काम करेंगे. मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही. राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा कि ममदानी जिनता अच्छा काम करेंगे उन्हें उतनी ही खुशी होगी.

Advertisment

ममदानी ने जताया राष्ट्रपति ट्रंप का आभार

इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन न्यूयॉर्क को मजबूत और सुरक्षित बनाने में उनकी पूरी मदद करेगा. वहीं ममदानी ने भी इस बैठक के लिए ट्रंप का आभार जताया. उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान उन मुद्दों पर ध्यान दिया गया, जिन पर दोनों की सहमति है, जिससे न्यूयॉर्क के लोगों की बेहतर सेवा की जा सके.

ममदानी के काम से कंजर्वेटिव लोग हो सकते हैं हैरान- ट्रंप

इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मेयर ममदानी कुछ ऐसे काम करेंगे, जिनसे कुछ कंजर्वेटिव लोगों को हैरानी हो सकती है. उन्होंने कहा कि वह जोहरान ममदानी की मदद करना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें इस बात का यकीन है कि मेयर जोहरान ममदानी कई अच्छे कदम भी उठा सकते हैं. वहीं इमिग्रेशन के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि, उनकी ममदानी से इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई है.

इस मुद्दे पर ममदानी का रुख ट्रंप से भी सख्त

ट्रंप ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता हत्यारों, नशा बेचने वालों और 'कुछ बहुत बुरे लोगों' पर होगी. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ऐसी पहचान वाले लोगों को शहर से बाहर निकालना जरूरी है. जिससे न्यूयॉर्क को सुरक्षित रखा जा सके. ट्रंप ने कहा कि इस मुद्दे पर ममदानी का रुख शायद उनसे भी कड़ा है.

ये भी पढ़ें: Dubai Airshow: कैसे हुआ हादसा, आखिर कहां चूक गए विंग कमांडर नमंश स्याल?

बता दें कि न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव के दौरान ट्रंप ने ममदानी को लेकर कई तीखे हमले बोले. लेकिन शुक्रवार को हुई मुलाकात से पहले ट्रंप के लहजे में थोड़ी सी नरमी दिखाई दी. मुलाकात से पहले ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि उनके और ममदानी के बीच अच्छा तालमेल रहेगा. ट्रंप ने कहा कि, ममदानी की अलग सोच है, लेकिन वे दोनों न्यूयॉर्क को मजबूत बनाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: 'देश के साथ गद्दारी नहीं कर सकता', ट्रंप की शांति योजना पर बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

Donald Trump
Advertisment