/newsnation/media/media_files/2025/11/21/tejas-crashed-2025-11-21-23-12-38.jpeg)
पायलट विंग कमांडर नमंश स्याल Photograph: (NN)
Dubai Airshow: दुनिया के सामने भारत की तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन करने गई भारतीय वायुसेना एक दर्दनाक हादसे से गुज़र गई. दुबई एयरशो में स्वदेशी तेजस फाइटर जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से वायुसेना के विंग कमांडर नमंश स्याल शहीद हो गए. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले युवा अधिकारी अपनी सटीक उड़ान, शांत स्वभाव और प्रोफेशनल कुशलता के लिए जाने जाते थे. तेजस की हाई-प्रोफाइल एरोबैटिक परफॉर्मेंस के दौरान वे कॉम्बैट कौशल दिखा रहे थे, तभी हादसा हो गया.
आखिर कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:08 बजे तेजस एक जटिल हवाई करतब की तैयारी में था. चश्मदीदों के मुताबिक, विमान ने तेज रफ्तार में ऊपर उठकर लूप बनाया, फिर उल्टी दिशा में घूमते हुए नीचे की ओर आया. सामान्य तौर पर इस manoeuvre में विमान फिर से ऊंचाई पकड़ता है और एक बेहतरीन आर्क बनाते हुए ऊपर चला जाता है.
पर इस बार तेजस की ऊंचाई कम रह गई और विमान नियंत्रण में आते-आते जमीन की ओर गिर पड़ा. देखते ही देखते धुएं का घना गुबार उठ गया. कुछ ही देर बाद वायुसेना ने पुष्टि कर दी किविंग कमांडर स्याल अब हमारे बीच नहीं रहे.
शुरूआती जांच में क्या आया सामने?
एयरक्रैश फुटेज की शुरुआती समीक्षा कर रहे एविएशन विशेषज्ञों का कहना है कि तेजस उस समय बैरल रोल की प्रक्रिया में था, जिसमें विमान पूरी धुरी पर 360 डिग्री घूमते हुए कुछ क्षण उल्टा उड़ता है. यह manoeuvre बहुत जटिल नहीं माना जाता, लेकिन इसमें गति, ऊंचाई और संतुलन का माप बेहद सटीक होना चाहिए. अनुमान है कि या तो विमान आवश्यक गति से कम था या maneuver की ऊंचाई पर्याप्त नहीं थी. ऐसे में पल भर की चूक भी जानलेवा साबित हो सकती है.
सीएम सुखविंदर सिंह ने क्या कहा?
हादसे की खबर फैलते ही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने X पर शोक जताया. उन्होंने लिखा कि राष्ट्र ने एक कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है. विंग कमांडर स्याल के साहस और समर्पण को याद करते हुए उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
तेजस को अंतरराष्ट्रीय एयरशो में भारत की तकनीकी क्षमता का प्रतीक माना जाता है और उसका सुरक्षा रिकॉर्ड लगभग बेदाग रहा है. ऐसे में नमंश स्याल का जाना भारतीय वायुसेना ही नहीं, पूरे देश के लिए एक गहरा आघात है. उनका साहस और उड़ान कौशल हमेशा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा.
दुबई एयर शो में हुए तेजस विमान हादसे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िला के वीर सपूत नमन स्याल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 21, 2025
देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है।
शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट करता हूँ।
वीर सपूत… pic.twitter.com/lfX1yinf4Q
ये भी पढ़ें- तेजस हादसा : पायलट की दुखद मृत्यु, भारत और दुबई में अधिकारियों ने जताया गहरा शोक, इमरजेंसी टीमें मौके पर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us