चार्ली किर्क की हत्या पर फूटा ट्रंप का गुस्सा, दोषियों को कड़ी सजा देने की कही बात, जानें राष्ट्रपति ने किसे बताया जिम्मेदार

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की हत्या पर शोक जताया है. इसके साथ ही ट्रंप ने किर्क की हत्या के लिए कट्टरपंथी वामपंथियों को जिम्मेदार ठहराया है.

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की हत्या पर शोक जताया है. इसके साथ ही ट्रंप ने किर्क की हत्या के लिए कट्टरपंथी वामपंथियों को जिम्मेदार ठहराया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Donald Trump on Charlie Kirk Murder

चार्ली किर्क की हत्या पर ट्रंप ने जताया दुख Photograph: (X@realDonaldTrump)

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 31 वर्षीय इंफ्लुएंसर चार्की किर्क की यूटा यूनिवर्सिटी में एक डिबेट के दौरान हत्या कर दी गई. वह राष्ट्रपति ट्रंप के बड़े समर्थक थे. यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा कि, गोलीबारी की ये घटना स्थानीय समयानुसार बुधवार दोपहर करीब 12:20 बजे ओरेम स्थित यूवीयू में छात्रों की एक डिबेट के दौरान हुई.

ट्रंप ने कट्टरपंथी वामपंथियों को बताया जिम्मेदार

Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक वीडियो बयान साझा किया. जिसमें ट्रंप ने कहा कि वह "चार्ली किर्क की जघन्य हत्या से दुख और क्रोध से भर गए हैं." ट्रंप ने किर्क की हत्या के लिए "कट्टरपंथी वामपंथियों" को भी जिम्मेदार ठहराया और उन पर किर्क जैसे लोगों की तुलना "नाजियों और दुनिया के सबसे बुरे सामूहिक हत्यारों और अपराधियों" से करने का आरोप लगाया.

'उन्होंने स्वतंत्रता, लोकतंत्र और न्याय के लिए लड़ाई लड़ी'

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, "जो भी उन्हें जानते और प्यार करते थे, वे सदमे और भय में एकजुट हैं. चार्ली एक देशभक्त थे जिन्होंने अपना जीवन खुली बहस और उस देश, संयुक्त राज्य अमेरिका, जिससे वह बहुत प्यार करते थे, के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने स्वतंत्रता, लोकतंत्र, न्याय और अमेरिकी लोगों के लिए लड़ाई लड़ी. वह सत्य और स्वतंत्रता के लिए शहीद हैं, और युवाओं द्वारा उनका इतना सम्मान पहले कभी नहीं किया गया."

ट्रंप ने आगे कहा कि, "चार्ली गहरी आस्था वाले व्यक्ति भी थे और हमें यह जानकर सुकून मिलता है कि अब वह स्वर्ग में ईश्वर के साथ शांति में हैं." हमारी प्रार्थनाएं उनकी पत्नी एरिका, उनके दो प्यारे बच्चों और उनके पूरे परिवार के साथ हैं, जिन्हें वह दुनिया की किसी भी चीज से ज्यादा प्यार करते थे. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह इस दुख और पीड़ा की घड़ी में उनकी रक्षा करें. यह अमेरिका के लिए एक अंधकारमय क्षण है."

राष्ट्रपति ट्रपं ने कहा कि, चार्ली किर्क ने पूरे देश का दौरा किया और सद्भावनापूर्ण बहस में रुचि रखने वाले सभी लोगों से खुशी-खुशी बातचीत की. उनका मिशन युवाओं को राजनीतिक प्रक्रिया में लाना था, जिसे उन्होंने पहले कभी किसी से भी बेहतर ढंग से किया, देश के प्रति अपने प्रेम को साझा किया और देशभर के परिसरों में सामान्य ज्ञान के सरल शब्दों का प्रसार किया." ट्रंप ने किर्क की "साहस, तर्क, हास्य और शालीनता के साथ अपने विचारों का समर्थन" करने के लिए सराहना की. उन्होंने आगे कहा कि "हिंसा और हत्या उन लोगों को शैतान बताने का दुखद परिणाम है जिनसे आप असहमत हैं."

ये भी पढ़ें: PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी दौरे पर, मॉरिशस पीएम के साथ करेंगे मीटिंग

ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या, यूनिवर्सिटी डिबेट के दौरान हुआ हमला

US News world news in hindi Charlie Kirk shot dead Charlie Kirk Murder Charlie Kirk President Trump Donald Trump
Advertisment