PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी दौरे पर, मॉरिशस पीएम के साथ करेंगे मीटिंग

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार यानी 11 सितंबर को एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं.  अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे प्रधानमंत्री का ये दौरा काफी अहम है.

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार यानी 11 सितंबर को एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं.  अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे प्रधानमंत्री का ये दौरा काफी अहम है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
pm modi varanasi visit

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार यानी 11 सितंबर को एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं.  अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे प्रधानमंत्री का ये दौरा काफी अहम है. दरअसल पीएम मोदी इस दौरान अकेले नहीं होंगे बल्कि उनके साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम भी मौजूद रहेंगे.  मॉरीशस के प्रधानमंत्री अपने तीन दिवसीय भारत दौरे के तहत बुधवार शाम वाराणसी पहुंचे.  उनका स्वागत लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया. स्वागत के इस मौके पर राज्य के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' भी उपस्थित थे. 

भारत-मॉरीशस के सांस्कृतिक संबंधों की झलक

Advertisment

दयालु ने कहा कि मॉरीशस केवल एक विदेशी राष्ट्र नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा से गहराई से जुड़ा हुआ है. मॉरीशस के अनेक नागरिक भारतीय मूल के हैं, जो भारत की परंपरा, धर्म और अध्यात्म से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं. उन्होंने विशेष रूप से बताया कि मॉरीशस के लोगों ने गंगा जल ले जाकर वहां ‘गंगा तालाब’ की स्थापना की है, जो इस सांस्कृतिक जुड़ाव का जीवंत उदाहरण है.

भव्य स्वागत और सांस्कृतिक आयोजन

प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री रामगुलाम के स्वागत के लिए वाराणसी में विशेष इंतज़ाम किए गए हैं. पुलिस लाइन से लेकर ताज होटल तक छह स्वागत स्थल निर्धारित किए गए हैं, जहां पार्टी कार्यकर्ता गुलाब की पंखुड़ियाँ, ढोल-नगाड़ा, बैंड-बाजा और शंख ध्वनि के साथ दोनों नेताओं का स्वागत करेंगे. इसके अलावा वाराणसी की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

द्विपक्षीय वार्ता और गंगा आरती

प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री रामगुलाम के बीच द्विपक्षीय वार्ता का आयोजन वाराणसी में ही किया जाएगा. इस वार्ता के दौरान दोनों देश आपसी सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, शिक्षा, आयुर्वेद और पर्यटन जैसे विषयों पर चर्चा कर सकते हैं. इसके बाद, रामगुलाम देर शाम वाराणसी के विश्वप्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे, जो भारत की आध्यात्मिक परंपरा की प्रतीक मानी जाती है.

यह भी पढ़ें - भारत और अमेरिका मिलकर एक मजबूत, बैलेंस्ड और परिवर्तनकारी साझेदारी को दे सकते हैं आकार : अमिताभ कांत

mauritius pm Mauritius PM Modi Varanasi Visit Today Pm modi varanasi visit live pm modi varanasi UP News
Advertisment