टोक्यो के फिश मार्केट में बेशकीमती मछली, 11 करोड़ रुपये कीमत, वजन जाकर हो जाएंगे हैरान

जापान की न्यू ईयर नीलामी में टोक्यो की मछली मार्केट में सबसे कीमती फिश सामने आई है. इसका वेट 276 किलोग्राम है. यह ब्लूफिन ट्यूना 207 मिलियन येन यानि भारतीय करेंसी में 11 करोड़ रुपये में बेची गई है. यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी कीमत वाली फिश है. 

जापान की न्यू ईयर नीलामी में टोक्यो की मछली मार्केट में सबसे कीमती फिश सामने आई है. इसका वेट 276 किलोग्राम है. यह ब्लूफिन ट्यूना 207 मिलियन येन यानि भारतीय करेंसी में 11 करोड़ रुपये में बेची गई है. यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी कीमत वाली फिश है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
tuna fish

tuna fish (social media)

जापान की एक न्यू ईयर नीलामी ने कई रिकॉर्ड बनाए गए हैं. इस दौरान एक और रिकॉर्ड बन चुका है, जब टोक्यो के फिश मार्केट में 276 किलोग्राम (608 पाउंड) के ब्लूफिन ट्यूना को 207 मिलियन येन यानि भारतीय करेंसी में 11 करोड़ रुपये में बिकी. यह कीमत नीलामी में अब तक चुकाई गई दूसरी सबसे बड़ी राशि बताई जा रही है. इस तरह की नीलामी हर वर्ष जनवरी में रखी जाती है.

Advertisment

ये भी पढे़ें: महाकुंभ पर मंडराया खतरा! मेले में लोगों को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

इस बार यह नीलामी जीतने में ओनोडेरा ग्रुप था. ओनोडेरा के अफसर शिनजी नागाओ ने पत्रकारों से कहा कि पहला टूना ऐसा होता है, जो शुभकामनाओं के लिए खरीदी जाती है. हमारी ऐसी इच्छा है कि लोग इसे खाएं और उनका यह वर्ष शानदार रहे. इस वर्ष नीलामी में 276 किलोग्राम का टूना दूसरी सबसे बहूमल्य मछली मानी जाती है. बीते साल ओनोडेरा ग्रुप ने 114 मिलियन येन में एक टूना खरीदी गई थी.

ये भी पढे़ें: रूस ड्रोनों से बरसा रहा ‘आग’, 7 दिनों में 600 बार की एयर स्ट्राइक, Video जारी कर जेलेंस्की ने किया बड़ा दावा

वर्ष 2019 की सबसे कीमती मछली 

वर्ष 2019 में इस नीलामी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड कायम हुआ था. यह 333.6 मिलियन येन तक गया था. यह 278 किलो की टूना की मछली थी. यह नीलामी तब हुई थी, जब टोक्यों के पारंपरिक ट्सुकिजी फिश बाजार को नए टॉयओसु क्षेत्र में ट्रांस्फर किया गया. 

newsnation japan Newsnationlatestnews Bluefin Tuna Fish newsnation.in
Advertisment