महाकुंभ पर मंडराया खतरा! मेले में लोगों को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में महाकुंभ की तैयारियों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. इस क्षेत्र को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है. 

उत्तर प्रदेश में महाकुंभ की तैयारियों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. इस क्षेत्र को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Mahakumbh Makar Sankranti Snan Muhurat 2025

mahakumbh mela (social media )

उत्तर प्रदेश के महाकुंभ की तैयारियां जोरशोर से शुरू हो चुकी हैं. इस बीच 11 वीं के एक छात्र ने महाकुंभ के मेले में लोगों को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली है. मामले सामने आते ही पुलिस सक्रिय हो गई. आरोपी को बिहार के पूर्णिया जिले से भवनीपुर से पकड़ा गया है. आपको बता दें कि 14 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होने वाला है. इसे लेकर यूपी सरकार खास तैयारियां कर रही है. यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.    

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धमकी सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है. आरोपी की खोजबीन शुरू हो चुकी है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रयागराज पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी का ऐलान किया है. आरोपी का नाम आयुष कुमार जायसवाल बताया गया है. 

नासर पठान के नाम से फर्जी अकाउंट तैयार किया 

आयुष ने यह धमकी अपने  दोस्त को फंसाने के लिए की थी. इससे उसकी लड़ाई हुई  थी. उसने नासर पठान का नाम  एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट तैयार  किया. पोस्ट लिखकर कुंभ मेले में लोगों को उड़ाने की धमकी दी. इसमें उसने कहा कि धमाके में करीब 1000 लोगों की मौत हो चुकी है.  

धमकी देने के बाद पता चला कि महाकुंभ मेला कोतवाली थाने में अज्ञान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी तलाश आरंभ हो चुकी है. इस मामले की जांच  को लेकर तीन टीमों का गठन किया गया है. आईपी एड्रेस को ट्रेस कर लिया गया है. इस दौरान पुलिस उस नंबर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, जिससे इंस्टाग्राम अकाउंट तैयार किया गया था. पता चला है कि यह नंबर बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर शहीदगंज के पते पर पंजीकृत है. 

धमकी भरी पोस्ट को लेकर आयुष नेपाल चला गया था. प्रयागराज पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है. आयुष के नेपाल में कहां-कहां गया और वह क्या करना चाहता था इसका पता लगाया जा रहा है.   

 

newsnation Mahakumbh Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 controversy Mahakumbh 2025 News in Hindi Mahakumbh 2025 Latest News Allahabad Mahakumbh mela
      
Advertisment