कैथलिक ईसाईयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस स्वस्थ्य हो गए हैं. पांच सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने एंजेलन प्रार्थना लिखी. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने लोगों का अभिवादन किया.
गाजा युद्ध पर जताई चिंता
अभिवादन के बाद उन्होंने गाजा में हो रहे युद्ध के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि मैं गाजा पट्टी में इस्राइल की ओर से फिर से हमले शुरू होने से दुखी हूं. इस्राइल के हमले में कई लोग मारे गए हैं. काफी ज्यादा लोग घायल हुए हैं. उन्होंने इस्राइली हमलों को रोकने, बंधकों की रिहाई, दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम के लिए दोबारा बात शुरू करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि गाजा में हथियारों की गूंज को तुरंत शांत किया जाए. बातचीत शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ा जाए. उन्होंने साफ किया कि हमास सभी बंधक को रिहा करे.
ये भी पढ़ें- US: नेतन्याहू से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- गाजा को कब्जे में लेकर हम उसे रीडेवलप करेंगे
पोप ने कहा कि ह्यूमनटेरियन स्थिति गाजा में फिर गंभीर हो गई है. इससे निपटने के लिए संघर्षरत दोनों पक्षों और इंटरनेशनल समुदाय को आगे आना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Gaza: गाजा से पीछे हटने लगी इस्राइली सेना, शांति समझौते के अगले चरण के लिए कतर गया इस्राइली प्रतिनिधिमंडल
काफी वक्त से बीमार चल रहे थे पोप फ्रांसिस
बता दें, पोप फ्रांसिस पिछले कुछ वक्त से इंफेक्शन सहित कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. उनका पिछले पांच सप्ताह से इलाज जारी है. बता दें, 42 दिन के अस्थाई युद्ध विराम के बाद इस्राइल ने गाजा पट्टी में फिर से हवाई हमला कर दिया. इस्राइल के इस हमले में 400 से ज्यादा फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई, जिस वजह से दोनों पक्षों के बीच जारी युद्धविराम खत्म हो गया.
ये भी पढ़ें- Israel: ‘इस्राइल ने रमजान में गाजा में खाने-पीने की एंट्री रोकी’, शांति समझौते का पहला चरण खत्म होने का बाद फैसला
ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा में हमले रोक सकता है इस्राइल, हमास के चंगुल से बंधकों की रिहाई संभव, जानें कैसे