PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के दौरे पर हैं. वह दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को कुवैत पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'अरेबियन गल्फ कप' के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे. जहां पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि, 'कुवैत के महामहिम अमीर शेख से मिलकर मुझे खुशी हुई.'
आज पीएम मोदी को दिया जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कुवैत की यात्रा पर हैं. आज उनकी यात्रा का दूसरा और अंतिम दिन है. अपनी यात्रा के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के पीएम से भी मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी को कुवैत के बायन पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स में कप्तान को लेकर है सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन, ऑप्शन में हैं 3 खिलाड़ी
भारतीय समुदाय से मिले प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जब कुवैत पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले भारतीय समुदाय से मुलाकात की. इसके बाद स्वदेशी समुदाय को संबोधित भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अगले साल भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले 'प्रवासी भारतीय दिवस' में सक्रिय भागीदारी निभाने पर जोर दिया. 'हाला मोदी' कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, "विकसित भारत की यात्रा भारतीय प्रवासियों की सक्रिय भागीदारी के बिना पूरी नहीं हो सकती. इसलिए, मैं आप सभी को विकसित भारत की भावना में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं."
ये भी पढ़ें: Brazil Road Accident: ब्राजील में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, 38 लोगों की मौत
101 साल के पूर्व IFS ऑफिसर हांडा से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के पहले दिन शनिवार को कुवैत में 101 वर्षीय सेवानिवृत्त आइएफएस ऑफिसर हांडा से भी की मुलाकात की. हांडा अपने परिवार को साथ कुवैत में रहते हैं. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "आज दोपहर कुवैत में हांडा जी से मिलकर बहुत खुशी हुई. मैं भारत के लिए उनके योगदान और भारत के विकास के प्रति उनके जुनून की प्रशंसा करता हूं." बता दें कि हांडा की नातिन श्रेया जुनेजा ने पीएम मोदी से उनके नानाजी से मिलने का अनुरोध किया था.
ये भी पढ़ें: WOW: इस फसल से 90 लाख रुपये कमा सकते हैं किसान, खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार दे रही है 50 हजार की छूट