/newsnation/media/media_files/2024/12/22/NTYDhsJiIai1gVjafbtQ.jpg)
ब्राजील में दर्दनाक सड़क हादसा Photograph: (Social Media)
Brazil Road Accident: दक्षिण अमेरिका के देशों में सड़क हादसे आम बात है. इस बीच दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 38 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा शनिवार मिनास गेरेस इलाके में हुआ. जहां एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए और उसमें भीषण आग लग गई. जिससे 38 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में कुल 45 लोग सवार थे
BR-116 हाइवे पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा ब्राजील के बीआर-116 हाईवे पर मिनास गेरैस में टेओफिलो ओटोनी के पास हुआ. हादसे में मारे गए लोगों के शवों और घायलों को बाहर निकाल लिया गया. एक अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में 38 लोगों की मौत हुई है. जिसमें बस चालक भी शामिल है. फायर फाइटर्स के मुताबिक, उन्होंने क्षतिग्रस्त बस से 3 यात्रियों को बचाया है, जबकि चार घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
A crash between a passenger bus and a truck killed 22 people on a highway in Minas Gerais, a state in southeastern Brazil.
— Boar News (@PhamDuyHien9) December 21, 2024
A packed bus with 45 passengers blew a tire, causing the driver to lose control and collide with an oncoming truck carrying tiles. The bus burst into… pic.twitter.com/g3hPszBfpD
ये भी पढ़ें: जितेंद्र की सुहागरात पर हुआ था जमकर बवाल, विधवा बहन को देख पत्नी ने किया खूब हंगामा
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
इस भीषण हादसे में ट्रक चालक की जान बच गई. हालांकि हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया. जिसकी जानकारी अधिकारियों ने दी. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस साओ पाओलो से बाहिया जा रही थी. तभी टेओफिले ओटोनी के पास बस का टायर फट गया. जिससे बस बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई.
ये भी पढ़ें: Weather Update: कड़ाके की ठंड से कांप रहा उत्तर भारत, जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, जम गई डल झील
Accident between a bus and a truck on the BR-116 highway in Brazil leaves over 37 dead
— Global Intel Watch (@WAffairsBlog) December 21, 2024
The bus had more than 40 passengers. pic.twitter.com/dxPKLL1mTW
बस से टकराई कार
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद एक कार भी बस से टकरा गई. टक्कर लगते ही बस में भीषण आग लग गई और बस धूं-धूंकर जलने लगी. हादसा भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह 4 बजे के आसपास हुआ. पुलिस ने सभी शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. हादसे के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें बस में भीषण आग लगी हुई नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें:BIG NEWS: दिसंबर के वेतन को लेकर बड़ा अपडेट! क्रिसमस से ऐन पहले सरकार ने दिया बड़ा तोहफा
राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने हादसे पर जताया दुख
इस हादसे पर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं तेओफिलो ओटोनी, मिनास गेरैस में हुई दुर्घटना के 30 से अधिक पीड़ितों के परिवारों के लिए गहरा शोक व्यक्त करता हूं और प्रार्थना करता हूं. मैं इस भयानक त्रासदी में जीवित बचे लोगों के ठीक होने की प्रार्थना करता हूं."